आप सांसद संदीप पाठक ने कहा ‘केजरीवाल ने जेल से संदेश दिया है कि जनता की सेवा करते रहना है और उनकी चिंता नहीं करनी है’
आफताब फारुकी
डेस्क: आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने कहा है कि केजरीवाल ने जेल से संदेश दिया है कि दिल्ली की जनता को किसी तरह की तकलीफ़ नहीं होनी चाहिए। जनता की सेवा करते रहना है और उनकी चिंता नहीं करनी है।
समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए संदीप पाठक ने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल से मुलाकात हुई, उन्होंने मैसेज दिया है कि जनता को तकलीफ नहीं होनी चाहिए। जनता की सेवा करते रहना है और उनकी चिंता नहीं करनी है। केजरीवाल ने कहा है कि संविधान सबसे जरूरी है। ‘संविधान दिवस’ को ‘संविधान बचाओ, तानाशाही हटाओ दिवस’ के रूप में मनाना है।’
VIDEO | Here's what AAP leader Sandeep Pathak (@SandeepPathak04) said while leaving from CM Arvind Kejriwal's residence.
"Arvind Kejriwal has given a message to party leaders to ensure no problems for public. He asked us to keep doing service to people. He asked us to observe… pic.twitter.com/ZZIDZZGtmM
— Press Trust of India (@PTI_News) April 10, 2024
14 अप्रैल को डॉक्टर भीमराव आंबेडकर के जन्मदिन को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है। सुनीता केजरीवाल को स्टार प्रचारक बनाने के सवाल पर संदीप पाठक ने कहा, ‘अभी तक इस पर फैसला नहीं हुआ है। पार्टी इस पर फैसला लेगी।’ दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल रद्द हो चुकी शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में हैं।