आप सांसद संजय सिंह ने का आरोप ‘पीएम मोदी के इशारे पर केजरीवाल को जेल में प्रताड़ित किया जा रहा है, उनसे न्यूनतम अधिकार भी छीना जा रहा है’
आदिल अहमद
डेस्क: आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार और पीएम मोदी के इशारे पर जेल में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल से बार बार न्यूनतम अधिकार भी छीना जा रहा है।
संजय सिंह ने आज कहा है कि ‘दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर जेल में केंद्र सरकार और पीएम मोदी के इशारे पर प्रताड़ना की कार्रवाई हो रही है। बार-बार जो एक न्यूनतम अधिकार मिलता है उसको भी छिना जा रहा है। तिहाड़ जेल में जो हो रहा है वो पहले कभी नहीं हुआ होगा। अधिकारी तो मोहरा है। वो जो आदेश मिलता है उसका पालन करते हैं।’
VIDEO | “Inside the jail, Delhi CM Arvind Kejriwal is being tortured at the behest of the Government of India and PM Modi. Action is being taken to break his morale. As per the rule and as mentioned in the jail manual, the jail administration has been granted the right to let the… pic.twitter.com/KxI5NR2j7l
— Press Trust of India (@PTI_News) April 13, 2024
बताते चले कि सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली के कथित शराब घोटाले के मामले में जेल में बंद हैं। केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था। केजरीवाल के वकील इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का रुख कर सकते हैं।
संजय सिंह ने इस सम्बन्ध में आगे कहा कि ‘मुलाकात के संबंध में बताता हूं जेल का नियम 602 और 605 किसी की भी मुलाकात फेस टू फेस करवाई जा सकती है। यह अधिकार जेल प्रशासन के पास होता है। इसका नियम है। अरविंद केजरीवाल की पत्नी और परिवार परेशान है। मां-बाप परेशान हैं। हाल चाल जानने के लिए जब केजरीवाल की पत्नी अप्लाई करती हैं तो उन्हें फेस टू फेस मुलाकात नहीं करने दी जाती। उन्हें कहा जाता है कि जंगले से मुलाकात करें। यह अमानवीय है।’