धारावाहिक ‘रामायण’ में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल ने किया संविधान में बदलाव की बात, बोले ‘परिस्थितियों के अनुसार बदलाव प्रगति की निशानी है’
ईदुल अमीन
डेस्क: लोकसभा चुनाव में मेरठ से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार और धारावाहिक रामायण में भगवान राम का किरदार निभाने वाले कलाकार अरुण गोविल ने भी अब संविधान में बदलाव की बात है। बीजेपी के कई नेता संविधान में बदलाव की बात कर चुके हैं। इससे पहले कर्नाटक से सांसद अनंत हेगड़े और अयोध्या से बीजेपी उम्मीदवार लल्लू सिंह भी संविधान में बदलाव की बात कर चुके हैं। भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनावों में चार सौ पार यानी चार सौ से अधिक सीटें जीतने का दावा किया है।
पत्रकारों से बात करते हुए अरुण गोविल ने कहा है कि बदलाव करना प्रगति की निशानी होती है। उसमें कोई ख़राब बात नहीं है। तब परिस्थितियां कुछ और थीं, अब कुछ और हैं। अरुण गोविल ने कहा, ‘संविधान जब हमारे देश का बना था तब उसमें धीरे-धीरे परिस्थितियों के हिसाब से बदलाव हुए हैं। बदलाव करना प्रगति की निशानी होती है, उसमें कोई ख़राब बात नहीं है। तब परिस्थितियां कुछ और थीं, अब कुछ और हैं।’
उन्होंने कहा कि ‘संविधान किसी एक व्यक्ति की मर्ज़ी से नहीं बदलता है, सर्वसम्मति होती है तो बदलता है, अगर ऐसा कुछ होगा तो किया जाएगा।’ पत्रकारों ने जब पूछा कि क्या चार सौ पार का नारा इसलिए दिया गया है क्योंकि सरकार का ऐसा कुछ बड़ा करने की इच्छा है? इसके जवाब में अरुण गोविल ने कहा, ‘मुझे ये महसूस होता है क्योंकि मोदी जी ऐसे ही कोई बात नहीं कहते हैं, उसके पीछे कोई ना कोई अर्थ ज़रूर होता है।’