गलत संकेत दे रहा युसुफपुर मुहमदाबाद के मुख्य मार्ग पर लगा बोर्ड
रेयाज अहमद
गाजीपुर: गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तिवारीपुर से बलिया की ओर जाने वाली मुख्य मार्ग पर लगा साइन बोर्ड आम जनता व यात्रियों को भ्रमित कर रहा है। इस तस्वीर में आप मुहम्मदाबाद बाजार का साइन बोर्ड देख रहे हैं। जो की मुहम्मदाबाद बाजार से लगभग 1 किलोमीटर पहले वकीलबाड़ी से पहले ही लगा दिया गया है।
जबकि मुहम्मदाबाद के इस साइन बोर्ड से मात्र 100 मीटर की दूरी पर ही वकीलबाड़ी का साइन बोर्ड लगाकर पीडब्ल्यूडी ने मात्र 100 मीटर की दूरी में ही मुहम्मदाबाद बाजार को समाप्त कर दिया है। वहीं नेशनल हाईवे 31 रोड पर तिवारीपुर मोड़ से पहले ही मोहम्मदाबाद का साइन बोर्ड लगाया गया है और इस बोर्ड के मात्र 10 मीटर के आगे ही तिवारीपुर का बोर्ड लगाकर मोहम्मदाबाद को मात्र 10 मीटर में ही समाप्त कर दिया गया है,
वहीं नेशनल हाईवे 31 पर ही शिवगंगा द्वार के पास कसबाबुल्ला का बोर्ड लगा है जो कि दूर-दूर तक इस नाम का कोई गांव नहीं है बल्कि कसबाबुल्ला खेत की आराज़ी है। इस लापरवाही पर सम्बन्धित विभाग अभी तक कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है। जबकि स्थानीय आवाम इसका मजाक बना रही है।