कर्णाटक से उप मुख्यमंत्री डी0 के0 शिवकुमार के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उलंघन को लेकर ऍफ़आईआर दर्ज, शिवकुमार ने एक हाउसिंग सोसाइटी में रहने वालो से कथित रूप से वोट के बदले पानी का किया था वायदा
तारिक़ खान
डेस्क: कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार के ख़िलाफ़ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर एफ़आईआर दर्ज की गई है। ये मुक़दमा एक हाउसिंग सोसायटी में रहने वाले लोगों को कथित रूप से वोट के बदले पानी की आपूर्ति का वादा करने को लेकर दर्ज किया गया है।
सोशल मीडिया साइट एक्स पर कर्नाटक के चीफ़ इलेक्टोरल ऑफ़िसर ने लिखा के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के ख़िलाफ़ आरआर नागरा में अपार्टमेंट में रहने वालों को संबोधित करने के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किए जाने की वजह से बेंगलुरु की फ़्लाइंग स्क्वॉड टीम्स ने एफ़आईआर दर्ज की है। ये एफ़आईआर आरएमसी यार्ड पुलिस थाने में हुई है।
An FIR is lodged by the FST of Bengaluru against Dy. Chief Minister DK Shivakumar for violation of MCC while addressing apartment owners in RR Nagara. The FIR No.78/2024 at RMC Yard PS is lodged u/s 171(B)(C)(E)(F) of IPC for bribery and undue influence at elections.
— Chief Electoral Officer, Karnataka (@ceo_karnataka) April 20, 2024
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार डीके शिवकुमार का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह कथित तौर पर एक सोसायटी के लोगों से कह रहे हैं कि वह एक बिज़ेनस डील लेकर आए हैं। अगर सोसायटी के 6 हज़ार 424 वोट उनके प्रत्याशी को मिलते हैं, तो वह ये सुनिश्चित करेंगे की पानी की आपूर्ति की समस्या तीन महीने के भीतर सुलझ जाए। डीके शिवकुमार के भाई डीके सुरेश बेंगलुरु ग्रामीण सीट पर दोबारा लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं।