कभी भी कांग्रेस न छोड़ने की बात करने वाले गौरव बल्लभ ने दिया पार्टी से इस्तीफा, 2 घंटे के अन्दर भाजपा में हुवे शामिल
मो0 कुमेल
डेस्क: दो हफ्ते में देश में लोकसभा चुनाव शुरू होने वाला है और कांग्रेस से इस्तीफ़ों का सिलसिला थम नहीं रहा। इससे पहले मंगलवार को बॉक्सर विजेंद्र सिंह भी कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए थे। अब आज कांग्रेस के फायर ब्रांड नेता गौरव बल्लभ ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा ज्वाइन कर लिया है। कभी कांग्रेस न छोड़ने की कसम खाने वाले गौरव् बल्लभ आज भाजपा की सदस्यता अपने इस्तीफे के दो घंटो के अन्दर ग्रहण करके उस कसम को तोड़ चुके है।
कांग्रेस से इस्तीफ़ा देते हुए उन्होंने कहा था, ‘वह पार्टी में सहज महसूस नहीं कर पा रहे हैं। वह धर्म से ‘हिंदू हैं और सनातन विरोधी नारे नहीं लगा सकते।’ उन्होंने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को दिए गए इस्तीफ़े में लिखा है, ‘पार्टी नए भारत की आकांक्षा को बिल्कुल नहीं समझ पा रही है। इससे मेरे जैसा कार्यकर्ता हतोत्साहित महसूस कर रहा है। मैं राम मंदिर पर पार्टी के स्टैंड से क्षुब्ध हूं। मैं कर्म से हिंदू हूं। मैं सनातन विरोधी नारे नहीं लगा सकता।’
VIDEO | Former Congress leader Gourav Vallabh (@GouravVallabh) joins the BJP in New Delhi. pic.twitter.com/SYh16ZQvmn
— Press Trust of India (@PTI_News) April 4, 2024
गौरव बल्लभ ने लिखा कि ‘पार्टी और गठबंधन के कई लोग सनातन विरोधी नारे लगाते हैं और पार्टी का उस पर चुप रहना उसे मौन स्वीकृति देने जैसा है। ना ही मैं सुबह-शाम देश के वेल्थ क्रिएटर्स को गाली दे सकता।इसलिए मैं कांग्रेस पार्टी के सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे रहा हूं।’