सरकारी सार्वजनिक प्रसारक प्रसार भारती द्वारा अपने हिंदी समाचार चैनल डीडी न्यूज़ के लोगो का रंग बदलकर किया भगवा, शुरू हुई आलोचनाये
प्रमोद कुमार
डेस्क: सरकारी सार्वजनिक प्रसारक प्रसार भारती द्वारा अपने हिंदी समाचार चैनल डीडी न्यूज़ के लोगो का रंग बदलकर भगवा करने की आलोचना हो रही है। द वायर की रिपोर्ट के अनुसार, डीडी न्यूज़ का लोगो पहले लाल था, जिसे अब भगवा कर दिया गया है।
साथ ही नए लोगो में देवनागरी लिपि में ‘न्यूज़’ लिखा गया है। विपक्ष और मीडिया विशेषज्ञों ने चैनल के ‘भगवाकरण’ को लेकर आलोचना की है, क्योंकि यह रंग सत्तारूढ़ भाजपा के साथ जुड़ा हुआ है। 2012 से 2016 तक प्रसार भारती में मुख्य कार्यकारी अधिकारी रहे टीएमसी सांसद जवाहर सरकार ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ‘राष्ट्रीय प्रसारक दूरदर्शन ने अपने ऐतिहासिक फ्लैगशिप लोगो को भगवा रंग में रंग दिया है!
उन्होंने लिखा कि इसके पूर्व सीईओ के रूप में मैं इसके भगवाकरण को चिंता के साथ देख रहा हूं और महसूस कर रहा हूं- यह अब प्रसार भारती नहीं है- यह प्रचार भारती है!’