‘विरासत कर’ पर बोले जयराम रमेश ‘भाजपा “विरासत कर” लगाना चाहती थी, कांग्रेस ने उसको रोका, कांग्रेस की ऐसी कोई योजना नही है’
आफताब फारुकी
डेस्क: कांग्रेस के मीडिया प्रभारी जयराम रमेश ने ‘विरासत कर’ को लेकर उठे विवाद पर कहा है कि कांग्रेस की ऐसा कर लगाने की कोई योजना नहीं है। अब जयराम रमेश ने स्पष्ट किया है कि कांग्रेस किसी तरह के ‘विरासत कर’ को लागू करने का इरादा नहीं रखती है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बीजेपी सरकार के पूर्व वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा का बयान साझा करते हुए जयराम रमेश ने कहा है, ‘विरासत कर लागू करने की कांग्रेस की कोई योजना नहीं है। दरअसल राजीव गांधी ने तो 1985 में एस्टेट ड्यूटी को ख़त्म कर दिया था।’
विरासत कर (Inheritance Tax) लागू करने की कांग्रेस की कोई योजना नहीं है। दरअसल राजीव गांधी ने तो 1985 में एस्टेट ड्यूटी को ख़त्म कर दिया था।
कृपया मोदी सरकार के पूर्व वित्त राज्य मंत्री और बाद में वित्त संबंधी संसदीय समिति के अध्यक्ष जयंत सिन्हा को सुनिए। उन्होंने अमेरिका की तरह… pic.twitter.com/0oxEr1XGLs
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) April 24, 2024
जयराम रमेश ने जयंत सिन्हा का वीडियो साझा करते हुए लिखा, ‘मोदी सरकार के पूर्व वित्त राज्य मंत्री और बाद में वित्त संबंधी संसदीय समिति के अध्यक्ष जयंत सिन्हा को सुनिए। उन्होंने अमेरिका की तरह 55% विरासत कर के पक्ष में 15 मिनट तक ज़ोरदार बहस की थी।’
बताते चले कि कांग्रेस से जुड़े सैम पित्रोदा के एक साक्षात्कार में ‘इनहेरिटेंस टैक्स’ की बात करने के बाद से इस मुद्दे पर राजनीतिक विवाद हो रहा है। ‘विरासत कर’ या ‘इनहेरिटेंस टैक्स’ के तहत किसी शख्स की अरबों की संपत्ति उसके मरने के बाद सीधे बच्चों को नहीं मिलती बल्कि इसका एक बड़ा हिस्सा सरकार को चला जाता है।
पित्रोदा के इसी बयान पर टिप्पणी करते हुए अमित शाह ने कहा, ‘सबसे पहले घोषणापत्र (कांग्रेस के) में सर्वे, मनमोहन सिंह का पुराना बयान जो कांग्रेस की लीगेसी है कि ‘हम देश के संसाधनों पर पहला अधिकार अल्पसंख्यकों का मानते हैं’, और अब इनके घोषणापत्र बनाने में जिनकी अहम भूमिका है उनका (सैम पित्रोदा) बयान कि संपत्ति के बंटवारे पर विचार होना चाहिए।’