बोले कन्हैया कुमार ‘हम अपने न्याय पत्र को लागू करने का प्रयास करेंगे’, गिरिराज सिंह का तंज़ ‘कांग्रेस रिजेक्टेड को लेकर झुनझुना बजा रही, दुनिया की कोई ताकत मनोज तिवारी को नही हरा सकती’
शफी उस्मानी
डेस्क: लोकसभा चुनाव 2019 में बेगुसराय से चुनाव लड़ चुके कन्हैया कुमार को इस बार कांग्रेस ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली से टिकट देकर मैदान में उतारा है. बेगुसराय से गिरिराज सिंह के खिलाफ चुनाव हारने वाले कन्हैया कुमार दिल्ली की जेएनयू यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव जीतने के बाद चर्चा में आए थे. वह इस समय कांग्रेस पार्टी की कार्य समिति के सदस्य हैं।
कांग्रेस ने इस बार उनको उत्तर-पूर्वी दिल्ली से टिकट देकर मनोज तिवारी के खिलाफ मैदान में उतारा है। उत्तर-पूर्वी दिल्ली क्षेत्र में पूर्वांचल और बिहार से सम्बन्ध रखने वाले काफी वोटर्स है। वर्त्तमान में मनोज तिवारी यहाँ से सांसद है। अपनी उम्मीदवारी पर कन्हैया कुमार ने कहा, था कि ‘मैं दिल्ली प्रदेश कार्यसमिति का आभार व्यक्त करता हूं। पार्टी के इस निर्णय से ये संदेश जाएगा कि हम मज़बूती से चुनाव लड़ रहे हैं। मैं कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करता हूं।‘
#WATCH | Nagpur, Maharashtra: On his candidature from North East Delhi Lok Sabha constituency, Congress leader Kanhaiya Kumar says, "I want to thank the people of Delhi and state Congress committee, all party workers and leadership… This decision will give a message to the… pic.twitter.com/l0RlOMf4P4
— ANI (@ANI) April 15, 2024
कन्हैया ने कहा था कि ‘उन्होंने मुझे दिल्ली से उम्मीदवारी के योग्य समझा है। हम न्याय की बात कर रहे हैं, युवाओं के लिए न्याय, महिलाओं के लिए न्याय, या किसी भी तरह का अन्याय जो हो रहा है। हम अपने न्याय पत्र को लागू करने का प्रयास करेंगे और जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।’
#WATCH बेगुसराय, बिहार: उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से कांग्रेस द्वारा कन्हैया कुमार को लोकसभा टिकट दिए जाने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "कांग्रेस के पास उम्मीदवारों की कमी है… तो वे जितने अस्वीकार कर दिए गए लोग हैं उन्हें लेकर वे झुनझुना बजा रहे हैं… दुनिया की कोई… pic.twitter.com/2DsGhCQX7T
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 15, 2024
कन्हैया कुमार की दिल्ली की उत्तर-पूर्वी सीट पर उम्मीदवारी को लेकर बिहार के बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह ने टिप्पणी की है। गिरिराज सिंह केंद्र सरकार में मंत्री भी हैं। कन्हैया की उम्मीदवारी पर गिरिराज ने कहा है, ‘कांग्रेस के पास उम्मीदवार की कमी है, चेहरे की कमी है, जितने रिजेक्टेड हैं उन सबको लेकर झुनझुना बजा रहे हैं, जिसको जहां से चाहें लड़ाये, दुनिया की कोई ताक़त नहीं है जो मनोज तिवारी को हरा दे।’