दूरदर्शन के समाचार चैनल डीडी न्यूज़ के लोगो का रंग भगवा किये जाने पर बोली ममता बनर्जी ‘ये बिल्कुल अनैतिक, गै़र-कानूनी और राष्ट्रीय प्रसारक के बीजेपी की ओर झुकाव को ज़ोर-शोर से बयां करता है’
आफताब फारुकी
डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दूरदर्शन के समाचार चैनल डीडी न्यूज़ के लोगो का रंग लाल से बदलकर ‘भगवा’ किए जाने पर आपत्ति दर्ज की है। ममता बनर्जी ने कहा है कि जब देश में चुनाव हो रहे हों, तब ऐसा करना अनैतिक है और चुनाव आयोग को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए।
बताते चले कि सरकारी प्रसारक प्रसार भारती का कहना है कि लोगो सिर्फ़ सुंदरता के लिए बदला गया है। मंगलवार को शाम को डीडी न्यूज़ ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर नए लोगो का वीडियो एक संदेश के साथ पोस्ट किया था। जिसमें लिखा गया था, ‘देखिए अपने पसंदीदा डीडी न्यूज़ को नए अवतार में, दावे नहीं, दिखलाते हैं तथ्य, दिखावा नहीं चुनते हैं सच। डीडी न्यूज़-भरोसा सच का।’
I am shocked at the sudden saffronisation and change of colour of our Doordarshan logo when the national elections are taking place across the country! It is absolutely unethical, grossly illegal, and speaks loudly of the pro-BJP bias of the national public broadcaster!
How… pic.twitter.com/3JnfDhR3Ca
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) April 20, 2024
ममता बनर्जी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा है, ‘देश में जब लोकसभा चुनाव हो रहे हैं, तब दूरदर्शन लोगो के अचानक भगवाकरण और रंग बदलने से मैं हैरान हूं।ये बिल्कुल अनैतिक, पूरी तरह से गै़र-कानूनी है और राष्ट्रीय प्रसारक के बीजेपी की ओर झुकाव को ज़ोर-शोर से बयां करता है।’
ममता बनर्जी ने सवाल किया कि जब देश चुनावी मोड में है तब चुनाव आयोग आदर्श आचार संहिता के इस भगवा समर्थन वाले उल्लंघन को कैसे मंज़ूरी दे सकता है? ममता बनर्जी ने कहा कि चुनाव आयोग को फ़ौरन इसे रोकना चाहिए और दूरदर्शन के लोगो को फिर से उसके मूल नीले रंग में बदल देना चाहिए।