इसराइल की फौजों के हटने के बाद खान युनिस लौट रहे फलिस्तीनी नागरिको को दिखाई दे रहा हर सु तबाही का मंजर
आफताब फारुकी
डेस्क: दक्षिणी ग़ज़ा में पिछले कई महीनों से इसराइल की बमबारी हो रही है लेकिन रविवार को इसराइली सेना ने घोषणा की कि वे इलाके में सैनिकों की संख्या कम कर रहे हैं। इसके बाद ख़ान यूनिस में कई फ़लस्तीनी लोग लौटने लगे। ख़ान यूनिस लौटने वाले लोगो का कहना है कि अपने घर लौटीं तो वहां कुछ भी नहीं बचा था। उनके पड़ोसियों के घर ढह चुके हैं।
ग़ज़ा के एक पत्रकार ने बताया कि बेघर हुए ‘हज़ारों फ़लस्तीनी’ ख़ान यूनिस लौट रहे हैं। एक अन्य पत्रकार फलिस्तिया अल्काद ने भी इस बात की पुष्टि किया है। हम अभी स्वतंत्र रूप से ख़ान यूनिस लौटने वाले लोगों की संख्या के बारे में पुष्टि नहीं कर सकते है।
हालांकि, इसराइल ने कहा है कि सैनिकों की वापसी का मतबल युद्ध ख़त्म होना नहीं है। लेफ़्टिनेंट कर्नल पीटर लेर्नर ने मीडिया को बताया है कि इसराइल की सेना का मिशन भले ही इस इलाके में ख़त्म हो गया हो लेकिन अभी कई अभियान हैं, जिन्हें अलग जगह पर किए जाने की ज़रूरत है।