बोले पीएम मोदी ‘मेरे फैसले किसी को डराने के लिए नहीं है, आजादी के 75 साल पूरे हो गए हैं. 100 साल भी होंगे इसलिए हमें आगे आने वाले 25 साल के बारे में सोचना है’
मो0 कुमेल
डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2024 का चुनाव देश के सामने है और जनता के सामने विकल्प है, कांग्रेस का पांच-छह दशक का काम और बीजेपी का 10 साल का काम देखना है। उन्होंने कहा है कि मेरे फैसले किसी को डराने के लिए नही है, आज़ादी के 75 साल पुरे हुवे है 100 साल भी होंगे, इसीलिए हमे आगे आने वाले 25 साल के बारे में सोचना चाहिए।
समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा, ‘2024 और 2047 दोनों अलग हैं और दोनों को मिक्स नहीं किया जाना चाहिए। आजादी के 75 साल पूरे हो गए हैं। 100 साल भी होंगे इसलिए हमें आगे आने वाले 25 साल के बारे में सोचना है। 2024 अगले 5 साल को लेकर है। चुनाव अलग है। चुनाव को हमें हल्के में नहीं लेना है और उसको उत्सव के रूप मे मनाना चाहिए।चुनाव का माहौल उत्सव में बदल दें। लोकतंत्र सिर्फ संविधान के दायरे में नहीं बल्कि हमारी रगों में होना चाहिए।’
उन्होंने कहा कि ‘देश चलाने की जब जिम्मेदारी दी जाती है तो सारा फोकस देश पर ही होना चाहिए। ये (विपक्ष) परिवार को मजबूत करने पर ध्यान देते हैं। मेरा सारा ध्यान देश को मजबूत करने पर है। देश मजबूत होता है तो हर किसी के हिस्से कुछ आता है। उन्हें लगता है कि कुछ तो देश में हो रहा है।’ पीएम मोदी ने कहा कि मेरे फैसले किसी को डराने के लिए नहीं है।
‘ये तो ट्रेलर हैं’ रैलियों में पीएम ये बात बार-बार कहते हैं। इसका मतलब समझाते हुए उन्होंने कहा- ‘मेरे फैसले देश के विकास के लिए हैं। युवाओं के लिए हैं। मैंने सब कुछ नहीं किया है। बहुत कुछ है जो अभी करना है। हर परिवार का सपना कैसे पूरा हो यह मेरे दिल में है। इसलिए मैं कहता हूं जो हुआ वो ट्रेलर है और मैं बहुत अधिक करना चाहता हूं।’