वायनाड से नामांकन दाखिल कर बोले राहुल गांधी ‘ये लड़ाई लोकतंत्र और संविधान बचाने की है, भाजपा और संघ के लोग संविधान खत्म करना चाहते है’
तारिक़ खान
डेस्क: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केरल की वायनाड लोकसभा सीट से नामांकन पत्र दाख़िल कर दिया है। इस मौके पर उनके साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद थीं। राहुल गांधी 2019 में इस सीट से जीतकर लोकसभा पहुंचे थे। 2019 के चुनावों में राहुल गांधी यूपी की अपनी पुरानी सीट अमेठी से चुनाव हार गए थे। वायनाड से नामांकन दाखिल करने के बाद राहुल गांधी ने मीडिया से बात की।
राहुल गांधी ने कहा, ‘ये लड़ाई लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए है। एक तरफ कांग्रेस और इंडिया गठबंधन संविधान के लिए लड़ रहे हैं। दूसरी तरफ, पीएम मोदी, अमित शाह, बीजेपी और आरएसएस के लोग लोकतंत्र और संविधान को ख़त्म करने में लगे हुए हैं।’
VIDEO | “This election is a fight for democracy and the Constitution of India. On one side are the forces who want to destroy the democracy and the Constitution of this country, and on the other side there is a force that is protecting the Constitution and democratic nature of… pic.twitter.com/Cqqvwocr0j
— Press Trust of India (@PTI_News) April 3, 2024
नामांकन दाखिल करते वक़्त राहुल के साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद थीं। प्रियंका से पत्रकारों ने पूछा कि क्या राहुल गांधी इस बार वायनाड सीट पर पांच लाख वोटों से जीतेंगे? इसके जवाब में प्रियंका बोलीं ‘हां होना चाहिए, क्यों नहीं?’
राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ते रहे हैं, लेकिन साल 2019 में उन्हें इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार स्मृति इरानी से हार का सामना करना पड़ा था। रायबरेली सीट से सोनिया गांधी चुनाव जीतती रही हैं, उनकी जगह कांग्रेस किसे मैदान में उतारेगी? इस पर भी सबकी निगाहें हैं। सोनिया गांधी ने स्वास्थ्य कारणों से लोकसभा चुनाव ना लड़ने का फैसला किया है। सवाल पूछा जा रहा है कि क्या रायबरेली से प्रियंका गांधी वाड्रा चुनावी मैदान में उतर सकती हैं? कांग्रेस ने अब तक इस सवाल का जवाब नहीं दिया है।