जेल में गुज़ारे वक्त को याद करते हुवे ‘आप’ सांसद संजय सिंह ने कहा ‘मैंने पीएम मोदी से वायदा किया था कि मैं आपकी यातना का पैमाना चेक करना चाहता हु, लाखो लोगो ने लोकतंत्र बचाने के लिए यातनाये झेली है’
शफी उस्मानी
डेस्क: सुप्रीम कोर्ट से मिली ज़मानत के बाद संजय सिंह जेल से छह महीने बाद बाहर आ सके हैं। अब संजय सिंह ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात की है और जेल में गुज़ारे वक़्त के बारे में बताया है। उन्होंने प्रधानमन्त्री पर तंज़ कसते हुवे कहा कि मैंने पीएम मोदी से वायदा किया था कि मैं आपकी यातना का पैमान चेक करना चाहता हु।
संजय सिंह ने कहा, ‘निश्चित रूप से पार्टी, कार्यकर्ताओं को याद किया। जिस तरह से सुबह से लेकर शाम तक काम करते थे, उसे मिस किया। किसी की मदद नहीं कर सकते थे। असुविधा हुई। लेकिन मैंने प्रधानमंत्री जी से वादा किया था कि आपकी यातना का पैमाना चैक करना चाहता हूं तो हमने चैक किया। छह महीने जेल रहे।’
#WATCH | Delhi | After his bail, Aam Aadmi Party MP Sanjay Singh says, "I definitely missed the party and the party workers. During the last 6 months, I used my time to read different books, it was a good use of my time…Anyone who works to save democracy will have to endure… pic.twitter.com/90tV8Dnyqe
— ANI (@ANI) April 4, 2024
वो बोले, ‘छह महीने का जो सबसे सदुपयोग हुआ वो किताबें पढ़ने में हुआ। फोन नहीं था, तो वहां लगने वाला समय किताबों में खर्च किया। इससे बहुत हौसला मिला। दुनिया में लोकतंत्र को बचाने के लिए लाखों लोगों ने यातनाएं सही हैं। जो भी लोकतंत्र को बचाने, आज़ादी के लिए काम करेगा उसे ये सब झेलना होगा।’
संजय सिंह को दिल्ली की शराब नीति से जुड़े कथित घोटाले केस में ईडी ने गिरफ़्तार किया था। इसी मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन भी जेल में हैं। इस बारे में संजय सिंह कहते हैं, ‘ये गलतफहमी बीजेपी के लोगों को नहीं होनी चाहिए कि केजरीवाल, सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को जेल में रखकर वो सफल हो जाएंगे।’