रूस-युक्रेन युद्ध: क्या शिकस्त की तरफ जा रहा युक्रेन, युक्रेन के सेना प्रमुख ने स्वीकार किया कि मोर्चे पर हालात बेहद ख़राब हो गये है
तारिक़ खान
डेस्क: रूस के उन दावो को बल मिल रहा है जिसमे उसने युक्रेन के खिलाफ खुद की बढ़त का दावा किया था। आज युक्रेन के सेना प्रमुख ने स्वयं भी इस बात को स्वीकार किया है कि मोर्चे पर हालात बेहद ख़राब हो गये है। उन्होंने कहा कि कई मोर्चो पर हमको पीछे हटना पड़ा है।
यूक्रेन के सेना प्रमुख ने स्वीकार किया है कि मोर्चे पर हालात बेहद ख़राब हो गए हैं। जनरल ओलेक्सेंडर सीरिस्की ने कहा है कि पूर्वी मोर्चे पर यूक्रेन की सेना को पीछे हटना पड़ा है। यूक्रेन को अमेरिका से सैन्य मदद मिलने से पहले रूस स्थिति का फायदा उठाने की कोशिश कर रहा है। टेलीग्राम पर एक पोस्ट में सीरीस्की ने कहा, ‘मोर्चे पर हालात बेहद खराब हो गए हैं। यूक्रेन की सेना को पूर्वी दोनेत्स्क इलाक़े में पीछे हटना पड़ा है।’
रूस के रक्षा मंत्रालय ने रविवार को दावा किया है कि रूसी सेना ने पूर्वी दोनेत्स्क इलाक़े में ओचेरेताइने के क़रीब एक बस्ती पर क़ब्ज़ा कर लिया है। अमेरिकी संसद में पिछले हफ्ते यूक्रेन को 61 अरब डॉलर की सैन्य मदद देने का प्रस्ताव पास हुआ है।