जमुई में प्रधानमंत्री की रैली को लेकर तेजस्वी यादव ने कसा तंज़, कहा ‘परिवारवाद की निंदा करने वाले प्रधानमंत्री पहली सभा जिसके लिए कर रहे वह वंशवाद का ही नतीजा है’
सारा अंसारी
डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार अप्रैल को बिहार के जमुई में रैली करने वाले हैं। इस सीट से एनडीए के सदस्य दल लोजपा से अरुण भारती उम्मीदवार है। अरुण भारती चिराग पासवान के बहनोई हैं। अब इसको मुद्दा बनाते हुवे आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्ष पर परिवारवाद का आरोप लगाते हैं लेकिन खुद बिहार में जिसके प्रचार से वो कैंपेन की शुरुआत कर रहे हैं वो भी परिवारवाद वाले उम्मीदवार हैं।
गौरतलब हो कि इस सीट पर चिराग पासवान चुनाव लड़ते थे लेकिन पिता रामविलास पासवान की मौत के बाद उन्होंने अपनी सीट बदल ली और अब वो हाजीपुर से चुनाव लड़ रहे हैं। एनडीए में सीटों का जो बंटवारा हुआ है उसके हिसाब से पांच सीटों पर लोजपा, 16 सीट पर जेडीयू और 17 सीटों पर बीजेपी चुनाव लड़ेगी। वहीं जीतनराम मांझी की पार्टी हिंदुस्तान आवाम मोर्चा और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा को एक-एक सीट दी गई है।
#WATCH | Patna: Former Bihar deputy CM & RJD leader Tejashwi Yadav says, "PM Modi in his election campaigns always talks about dynastic politics. But, in his very first campaign in Bihar, he rallied for the candidate who himself is a dynastic politician. This shows the difference… pic.twitter.com/Cm7QyRVxoY
— ANI (@ANI) April 3, 2024
पीएम मोदी की रैली पर तंज़ कसते हुए तेजस्वी यादव ने कहा ‘पीएम मोदी अपने चुनाव प्रचार में हमेशा वंशवाद, परिवारवाद की राजनीति की बात करते हैं उसकी निंदा करते हैं। लेकिन, बिहार में अपने पहले ही अभियान में वो उस उम्मीदवार के लिए रैली करेंगे जो खुद एक वंशवाद वाले नेता हैं। ये दिखाता है कि उनकी कथनी और करनी में अंतर है।’