टीएमसी नेताओं का जारी है थाने के बाहर धरना, आम आदमी पार्टी ने कहा ‘हम टीएमसी के साथ है’
जगदीश शुक्ला
डेस्क: मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस के नेता मंदिर मार्ग पुलिस थाने के बाहर धरने पर बैठे हुए हैं। सोमवार को शाम पांच बजे टीएमसी के डेरेक ओ ब्रायन, सागरिका घोष समेत कई नेता ईडी, सीबीआई और एनआईए जैसी जांच एजेंसियों के केंद्र सरकार द्वारा विपक्षी नेताओं के ख़िलाफ कथित तौर पर इस्तेमाल किए जाने पर प्रदर्शन कर रहे थे।
The 24 hour dharna of the @AITCofficial continues. We started at 5 pm in front of @ECISVEEP office yesterday, we were picked up by @DelhiPolice shoved pushed and manhandled , taken by police bus to an unknown location, finally brought to Mandir Marg police station where we have… pic.twitter.com/rSeF2xDsKK
— Sagarika Ghose (@sagarikaghose) April 9, 2024
टीएमसी के नेता चुनाव आयोग के दफ़्तर के बाहर प्रदर्शन करने गए थे और इनकी मांग थी कि जांच एजेंसियों के प्रमुखों को बदला जाए। इसके बाद टीएमसी सांसद डेरेक ओ’ब्रायन समेत धरना देने वाले कई नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया और मंदिर मार्ग थाने ले आई।
मंगलवार की सुबह से ये नेता थाने के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी भी टीएमसी का समर्थन कर रही है।