गुना में बोले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ‘कांग्रेस देश में शरियत का कानून लाना चाहती है, भाजपा ऐसा नही होने देगी’
तारिक़ खान
डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह ने कांग्रेस को पर्सनल लॉ के सवाल पर घेरा है। अमित शाह ने मध्य प्रदेश के गुना में एक चुनावी रैली में कहा है कि कांग्रेस देश में शरियत का कानून लागू करना चाहती है। उन्होंने ये दावा किया कि ‘कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में कहा है कि वो देश में मुस्लिम पर्सनल लॉ दोबारा लागू करना चाहती है।’
उन्होंने कहा, ‘आप ये बताएं कि क्या ये देश शरीयत से चल सकता है। क्या आप चाहते हैं तीन तलाक का कानून दोबारा आ जाए। राहुल गांधी ये सब तुष्टीकरण के लिए कर सकते हैं। लेकिन जब तक बीजेपी है, यहां हम पर्सनल लॉ को दोबारा नहीं लाने देंगे। ये देश यूनिफॉर्म सिविल कोड के हिसाब से ही चलेगा।’
#WATCH | Madhya Pradesh: Addressing a public rally in Guna, Home Minister Amit Shah says, "Congress manifesto says they will again implement personal laws… Can this country be governed according to the Sharia? Do you want triple talaq to be brought back? Rahul Gandhi can do all… pic.twitter.com/c7rhNoFwGE
— ANI (@ANI) April 26, 2024
मध्य प्रदेश में दूसरे चरण के चुनाव के दौरान छह लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। इन छह लोकसभा सीटों पर कुल 80 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। अमित शाह शुक्रवार को मध्यप्रदेश के दौरे पर थे। यहां पर गुना सीट से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में उन्होंने चुनावी रैली को संबोधित किया। अमित शाह ने कहा कि गुना वालों आपका यह महाराज विकास को लेकर सबसे ज्यादा समर्पित है।