माशूका के पति की हत्या कर ज्योतिष ने लाश को लगाया फ़िल्मी स्टाइल में ठिकाने, छोटी सी चुक ने दुसरे के भविष्य देखने वाले की बनवा दिया पुलिस से कुंडली, 6 महीने बाद खुले क़त्ल के राज़ में पढ़े कैसे लगाया था लाश ठिकाने और क्या थी गलती

तारिक़ आज़मी

डेस्क: छत्तीसगढ़ के महासमुंद नगर में हत्या की एक वारदात अंजाम दी गई लेकिन फिल्म ‘दृश्यम’ की तर्ज पर लाश को ठिकाने लगाया गया। हत्यारे ने बड़े ही सुनियोजित तरीके से शव को प्लास्टिक के कई लेयर में लपेटा, जिससे कि बदबू बाहर न जा सके। फिर उसे अपने किचन में गाड़ दिया। कहने को वो ज्योतिषी था मगर खुद अपनी ही किस्मत की लकीरें ही नहीं पढ़ सका और जिसके कहने पर उसने हत्या के बाद लाश को बड़े ही प्लानिंग से ठिकाने लगाया उसकी एक गलती ने सारे किए कराए पर पानी फेर दिया।

किस्सा कुछ हूं है कि 40 साल का यूपेश चंद्राकर किसान था और खदान का भी काम करता था। जबकि उसकी बीवी ज्योति एक टीचर थी। यूपेश की एक बेटी भी है। उसकी पढ़ाई लिखाई की फिक्र की वजह से वो अपने पैतृक मकान को छोड़कर महासमुंद में आकर एक किराए के मकान में रहने लगा। पड़ोस में और भी किराए दार थे जिनमें एक मुकुंद त्रिपाठी नाम का भी किराएदार था जो ज्योतिषी का काम करता था। अपने काम को ढंग से करने की गरज से मुकुंद त्रिपाठी ने उसी बिल्डिंग में एक और हिस्सा किराए पर ले रखा था जिसमें उसका दफ्तर था।

इसी बीच बिल्डिंग में रहने वाले दूसरे किराएदारों को महसूस हुआ कि मुकुंद त्रिपाठी और युपेश के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था, छोटी छोटी बात पर दोनों उलझा करते थे। इसी बीच 8 दिसंबर 2023 को यूपेश अचानक लापता हो गया। यूपेश की पत्नी ज्योति ने अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई। मगर यूपेश का कहीं कोई पता नहीं चला। पुलिस भी यूपेश का पता नहीं लगा सकी। करीब 6 महीने का वक्त गुजर गया। लेकिन न तो यूपेश का कहीं कोई पता चला न ही किसी ने उसकी सुध ली। बस ये बात पुलिस को अखर गई। आखिर एक बीवी कैसे अपने पति की गुमशुदगी को इस तरह नज़रअंदाज कर सकती है और छह महीने के दौरान एक बार फिर पुलिस से पूछने तक नहीं आई।

बस यहां से पुलिस का शक ज्योति पर टिक गया। तो उसने ज्योति की खुफियागीरी शुरू कर दी। पुलिस को पड़ोसी किराएदार मुकुंद त्रिपाठी पर पहले से ही शक था लेकिन कोई सुराग या सबूत नहीं था लिहाजा पुलिस ने उससे कभी कुछ नहीं पूछा। पुलिस ने जब ज्योति के मोबाइल की डिटेल खंगाली तो आंखें खुल गईं। क्योंकि ज्योति की अपने पड़ोसी ज्योतिषी मुकुंद त्रिपाठी से लगातार कई कई घंटों बात होती रहती थी। तब पुलिस ने न सिर्फ इन दोनों के बारे में सब खंगालना शुरू किया बल्कि उस लोहानी बिल्डिंग पर भी अपनी नज़र टिका दी।

एक रोज ज्योतिष मुकुंद त्रिपाठी के शनि की दृष्टि वक्र हुई और पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। पहले तो ज्योतिष मुकुंद त्रिपाठी अपने ही जंतर मंतर से पुलिस को बरगलाने की कोशिश में लगे रहे। मगर जब पुलिस ने उन्हें कानून का मंत्र पढ़कर सुनाया तो बिलकुल रट्टू तोते की तरह मुकुंद त्रिपाठी ने पूरा किस्सा कह सुनाया। असल में मुकुंद त्रिपाठी और ज्योति आपस में बात करते थे और मुकुंद अक्सर यूपेश की गैरमौजूदगी में घर भी आता जाता था जिसको लेकर यूपेश ने अपनी पत्नी ज्योति से ऐतराज भी जाहिर किया था।

लेकिन न मुकुंद त्रिपाठी ने बात मानीं और न ही ज्योति ने यूपेश के ऐतराज पर गौर किया। मुकुंद त्रिपाठी और ज्योति के बीच पनपते इस रिश्ते की वजह से जब पानी सिर से ऊपर जाता दिखने लगा तो यूपेश ने मुकुंद त्रिपाठी से झगड़ा शुरू किया। 8 दिसंबर को मुकुंद ने यूपेश की हत्या कर दी। और उसकी लाश को ठिकाने लगाने का ऐसा जतन किया कि कोई सपने में भी नहीं सोच सकता था।

पहले तो वो प्लास्टिक के कई बैग लाया और यूपेश की लाश को उसी प्लास्टिक के बैग में यूपेश चंद्राकर की लाश को इस तरह पैक किया ताकि बदबू बाहर न फैले। इसके बाद लाश को लपेटकर उसने उसे अपने दफ्तर के एक हिस्से में रख दिया। इसके बाद मुकुंद त्रिपाठी ने अपने किराए के मकान के किचन और बाथरूम के बीच की खाली जगह पर चार से पांच फुट का गड्ढा खोदा और लाश को उसमें दफ्न कर दिया। लाश ठीक से गलकर खत्म हो जाए इसलिए उसने ऊपर से ढेर सारा नमक डाल दिया। और उस गड्ढे को भरकर सीमेंट करके फिर से फर्श बना दिया।

इस खुलासे के बाद पुलिस मौके पर पहुँची और उस जगह को खुदवाया जहां से यूपेश तो नहीं अलबत्ता एक कंकाल जरूर मिला। लाश लगभग 40 फीसदी डिकम्पोज हो चुकी थी। पुलिस ने मृतक के भाई मनीष चंद्राकर को बुलाकर मृतक की पहचान की। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। पुलिस ने कहा कि, पोस्टमार्टम के बाद ही यूपेश की मौत की वजह का खुलासा हो सकेगा। प्रेम-प्रसंग के एंगल से भी इस मामले की जांच की जा रही है। यही वजह है कि पुलिस इस मामले में आरोपी और मृतक की पत्नी से पूछताछ कर रही है। किसी की हत्या कर इस तरह लाश को दफन करना एक व्यक्ति का काम नहीं हो सकता इसमें और भी लोग शामिल हो सकते हैं। इसलिए पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *