भाजपा-जेडीएस के संयुक्त प्रत्याशी पूर्व पीएम देवगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना ने वीडियो जारी कर कहा ’31 को पेश होंगे एसआईटी के सामने’, देश के सबसे बड़े सेक्स स्कैंडल का आरोप है एनडीए सांसद रेवन्ना पर
मो0 कुमेल
डेस्क: बीते दिनों कर्नाटक के हासन से जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना के कई महिलाओं के साथ कथित यौन उत्पीड़न का वीडियो सामने आया और ये वीडियो पूरे कर्नाटक में वायरल हो गए। इससे कई महिलाओं की पहचान भी उजागर हुई है। कई दिनों तक ग़ायब रहने के बाद प्रज्वल रेवन्ना ने सोमवार को एक वीडियो जारी कर 31 मई को सुबह 10 बजे एसआईटी के सामने पेश होने की बात कही है।
रेवन्ना ने अपने ऊपर लगे आरोपों को झूठा’ बताया, उअर कहा कि ‘मैंने अब तक इसलिए जवाब नहीं दिया क्योंकि मैं डिप्रेस था। मैंने सबसे खुद को अलग कर लिया था। मेरे ख़िलाफ़ महिला यौन उत्पीड़न के आरोप राजनीतिक साजिश की वजह से लगाए गए हैं।’ कथित यौन उत्पीड़न के वीडियो हासन लोकसभा सीट पर मतदान से पहले 21 अप्रैल को पेन ड्राइव के जरिए सामने आए। प्रज्वल रेवन्ना इस सीट पर बीजेपी-जेडीएस गठबंधन के उम्मीदवार हैं।
रेवन्ना ने कहा, ‘वोटिंग 26 अप्रैल को हुई, तब तक मेरे ख़िलाफ़ कोई केस नहीं था। मेरी विदेश यात्रा पहले से तय थी। तीन-चार दिन बाद मैं यूट्यूब चैनल देख रहा था और मुझे इन आरोपों के बारे में पता चला। मैंने एसआईटी को भेजे गए नोटिस का जवाब दिया है। पेश होने से पहले मैंने वकील के ज़रिए सात दिन का वक्त भी मांगा। अगले ही दिन से कांग्रेस के नेता राहुल गांधी और बाकी नेताओं ने इस बात को मुद्दा बनाया और मेरे ख़िलाफ़ राजनीतिक साजिश रचने की कोशिश की।’
उन्होंने आगे कहा कि ‘ये सब देखने के बाद मैं डिप्रेशन में चला गया था। हासन के कुछ राजनीतिक शक्तियां मुझे रोकना चाहती हैं। इसलिए मेरे ख़िलाफ़ साज़िश हो रही है। ये सब देखने के बाद मैं खुद को सब से दूर रखने का फैसला किया। मैं शुक्रवार 31 मई को एसआईटी के सामने पेश हो रहा हूं और जांच में मैं पूरा सहयोग दूंगा। मुझे न्यायिक व्यवस्था में पूरा विश्वास है और मुझे पूरी उम्मीद है कि मैं इस केस से बाहर निकलने में कामयाब रहूंगा।’
रेवन्ना के चाचा और कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी ने रेवन्ना के सामने आने पर खुशी ज़ाहिर की है। पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा ने कुछ दिन पहले रेवन्ना से देश में वापस लौटने और जांच में सहयोग करने की अपील की थी। बताते चले कि सेक्स स्कैंडल आरोपी प्रज्वल रेवन्ना की सैकड़ो कथित वीडियो वायरल हुई और पोलिंग के दिन अपना वोट देने से पहले ही रेवेन्ना भोर की फ्लाइट से विदेश चले गए। प्रज्वल रेवन्ना के लिए खुद प्रधानमंत्री ने हासन लोकसभा सीट पर वोट माँगा था। जिसको लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है।