कांग्रेस अध्यक्ष ने अपनी पार्टी के घोषणापत्र को लेकर लिखा पीएम मोदी को चिट्ठी, कहा ‘कांग्रेस ने जो वायदा किया है मतदाता अपने आप पढ़ कर समझ जायेगे, हमारी गारंटी बिल्कुल साफ़ है’
ईदुल अमीन
डेस्क: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपनी पार्टी के घोषणापत्र को लेकर पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। पीएम मोदी ने कुछ दिन पहले पार्टी के कार्यकर्ताओं को चिट्ठी लिखकर कहा था कि वो लोगों को जागरूक करें कि ‘कांग्रेस एससी, एसटी और ओबीसी समुदायों से आरक्षण छीनकर अपने वोटबैंक को देना चाहती है।’
मल्लिकार्जुन खड़गे ने के इसी दावे को लेकर चिट्ठी लिखी है और कहा है, ‘पीएम मोदी चाहते हैं उनके उम्मीदवार भी वो झूठ बोले जो (पीएम मोदी) बोल रहे हैं। एक झूठ को हजार बार दोहराने से वह सच नहीं बन जाता है। मतदाता पढ़ने की काबिलियत रखते हैं। कांग्रेस ने जो वादे किए हैं मतदाता अपने आप पढ़कर समझ जाएंगे।‘
उन्होंने लिखा है कि ‘हमारी गारंटी बिल्कुल साफ हैं और हमें उनको (वोटर्स) बताने की जरूरत नहीं है। लेकिन आपके फायदे के लिए मैं यह बता रहा हूं।’ मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस चिट्ठी में कांग्रेस के वादों युवा न्याय, नारी न्याय, किसान न्याय, श्रमिक न्याय और हिस्सेदारी न्याय का जिक्र किया है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि ‘हमारी गारंटी है कि सभी को न्याय मिले।’
.@INCIndia President @kharge ji has just written to the Prime Minister, exposing Mr. Modi's campaign of lies, lies, and more lies pic.twitter.com/Q8PvNnrutm
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) May 2, 2024
गौरतलब हो कि पीएम मोदी ने बीजेपी उम्मीदवारों को चिट्ठी लिखकर कहा था, ‘मैं आपसे कांग्रेस पार्टी के विभाजनकारी और भेदभावपूर्ण उद्दश्यों के विरुद्ध मतदाताओं को जागरूक करने की अपील करता हूं। उनका इरादा एससी, एसटी और ओबीसी समुदायों से आरक्षण छीनकर अपने वोटबैंक को देना है। भले ही धर्म के नाम पर आरक्षण असंवैधानिक है। वे लोगों की मेहनत की कमाई को छीनकर अपने वोटबैंक को देने पर तुले हुए हैं।’