पीएम मोदी के बयान ‘नवीन पटनायक की ख़राब सेहत के पीछे साजिश’ के जवाब में बोले नवीन पटनायक ‘उन्हें मेरे बारे में अफवाह उड़ाने के बजाये, ओड़िसा को विशेष राज्य का दर्जा देने की हमारी मांग मान लेना चाहिए’
ईदुल अमीन
डेस्क: पीएम मोदी ने बुधवार को दावा किया कि नवीन पटनायक की खराब सेहत के पीछे साज़िश हो सकती है। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस बयान पर प्रतिक्रिया दी है। नवीन पटनायक ने कहा, ‘पीएम मोदी ने ओडिशा में एक रैली में कहा कि मेरी तबीयत खराब है और वो उसकी जांच करना चाहते हैं।’ नवीन पटनायक ने कहा कि उन्हें (मोदी) को मेरे बारे में अफवाह उड़ाने के बजाये ओड़िसा को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग स्वीकार कर लेना चाहिए।
नवीन पटनायक ने कहा कि ‘अगर उन्हें मेरी तबीयत की चिंता है और वो मुझे अच्छा अपना दोस्त बताते हैं, उन्हें सिर्फ मुझे फोन करना था और मेरी तबीयत के बारे मुझे पूछना था।’ बीजेपी के ओडिशा और दिल्ली के कई नेता पिछले 10 साल से मेरी खराब तबीयत की अफवाह फैला रहे हैं। उन्हें मैं बता देना चाहता हूं कि मैं पूरी तरह से ठीक हूं और बीते एक महीने से राज्य मैं प्रचार कर रहा हूं।’
उन्होंने कहा कि ‘मेरे बारे में अफवाह उड़ाने की बजाए उन्हें ओडिशा के विशेष राज्य के दर्जे की मांग को स्वीकार करना चाहिए। इस मांग के पूरा होने से ओडिशा के लोगों को फ़ायदा होगा।’ बताते चले कि पीएम मोदी ने ओडिशा के मयूरभंज में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘नवीन बाबू के सभी शुभचिंतक हैं। वो ये देखकर परेशान हैं कि नवीन बाबू की तबीयत बीते एक साल में इतनी कैसे बिगड़ गई। वो जब मुझ से मिलते हैं तो नवीन बाबू की तबीयत की चर्चा करते हैं। वो बताते हैं नवीन बाबू अब खुद से कुछ कर नहीं पा रहे हैं।’
#WATCH | Bhubaneswar: On PM Modi's statement to form a special committee to investigate Odisha CM Naveen Patnaik's deteriorating health, he says, "I understand that the Prime Minister, in a public meeting, has stated that I am in a bad health and he wants to institute an inquiry… pic.twitter.com/PzeoXEv41L
— ANI (@ANI) May 29, 2024
पीएम मोदी ने कहा, ‘अरसे तक नवीन बाबू के करीबी रहे लोगों का मानना है कि उनकी (नवीन पटनायक) की तबीयत बिगड़ने के पीछे कोई साजिश है। सवाल ये है कि क्या नवीन बाबू की तबीयत बिगड़ने के पीछे कोई षड्यंत्र है क्या? ये ओडिशा के लोगों को जानने का अधिकार है। कहीं इसमें उस लॉबी का हाथ तो नहीं है जो नवीन बाबू के नाम पर ओडिशा में सत्ता भोग रहे हैं। इस रहस्य से पर्दा उठाना चाहिए। 10 जून को ओडिशा में बीजेपी की सरकार बनने के बाद एक कमेटी का गठन होगा, जो ये पता लगाएगी आखिर नवीन बाबू की सेहत गिरने के पीछे क्या साजिश हुई।’