महिलाओं के कथित यौन शोषण आरोपी एनडीए सांसद प्रत्याशी पूर्व पीएम एचडी देवीगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना मामले में विदेश मंत्रालय ने कहा ‘डिप्लोमेटिक पासपोर्ट से जर्मनी गये रेवन्ना, पासपोर्ट रद्द करने को अदालत का हुक्म चाहिए’
शफी उस्मानी
डेस्क: महिलाओं के कथित यौन शोषण और अश्लील वीडियो बनाने के आरोपों का सामना कर रहे एनडीए सांसद प्रज्वल रेवन्ना फिलहाल जर्मनी में हैं। उनकी जर्मनी यात्रा को लेकर केंद्र सरकार पर सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में भारतीय विदेश मंत्रालय ने अब इस मामले में सफ़ाई दी है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि यात्रा के लिए प्रज्वल रेवन्ना को किसी तरह के पॉलिटिकल क्लियरेंस (राजनीतिक मंज़ूरी) की ज़रूरत नहीं थी और न ही ऐसी क्लियरेंस विदेश मंत्रालय से मांगी गई थी। डिप्लोमैटिक पासपोर्ट रखने वाले लोगों को वीज़ा की ज़रूरत नहीं पड़ती है। विदेश मंत्रालय ने ये माना है कि प्रज्वल रेवन्ना ने डिप्लोमैटिक पासपोर्ट पर यात्रा की थी।
रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘जहां तक डिप्लोमैटिक पासपोर्ट को रद्द करने की बात है, वो किसी भी मामले में पासपोर्ट एक्ट के तहत होता है।’ उन्होंने कहा, ‘पासपोर्ट एक्ट के प्रावधानों के तहत इस सिलसिले में कोर्ट से निर्देश आना चाहिए, हमारे पास इस प्रकार का कोई निर्देश नहीं आया है।’