जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा के राज्यपाल को पत्र लिख कर किया तत्काल फ्लोर टेस्ट करवाने की मांग
आफताब फारुकी
डेस्क: मंगलवार को तीन निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी से समर्थन वापस लेने की घोषणा की थी, जिसके बाद कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियों का दावा है कि बीजेपी अल्पमत में आ गई है। अब जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा के राज्यपाल को चिट्ठी लिखकर फ्लोर टेस्ट करवाने की मांग की है।
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा, ‘दो महीने पहले जो सरकार बनी थी, वो आज अल्पमत में चली गई है, क्योंकि उनको सपोर्ट करने वाले दो विधायक, एक भारतीय जनता पार्टी का और एक निर्दलीय विधायक ने इस्तीफा दे दिया है। इसके अलावा तीन निर्दलीय विधायकों ने अपना समर्थन वापस कर लिया है और गवर्नर को लिख दिया है।’
प्रदेश में वर्तमान राजनीतिक परिस्थितिओं को देखते हुए यह स्पष्ट है कि वर्तमान राज्य सरकार अल्पमत में है। इसे देखते हुए मैंने हरियाणा के महामहिम राज्यपाल महोदय जी को पत्र लिखकर विधानसभा का सत्र बुलाकर फ्लोर टेस्ट की मांग की है। हम मौजूदा सरकार का समर्थन नहीं करते हैं और हरियाणा में… pic.twitter.com/XBExSQBkLQ
— Jannayak Janta Party (JJP) (@JJPofficial) May 9, 2024
उन्होंने कहा, ‘जननायक जनता पार्टी ने खुलकर कहा है कि अगर इस सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आता है तो हम बाहर से हम उसका पूरा समर्थन करेंगे और इसके लिए हमने महामहिम राज्यपाल को भी हमने भेजा है। हमने मांग की है कि संविधान के अनुसार ये पावर महामहिम के पास है कि वे फ्लोर टेस्ट के लिए आदेश सरकार को दे और सेशन बुलाकर फ्लोर टेस्ट कराए।’
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि ‘कांग्रेस और दूसरी विपक्षी विधायकों को अब सरकार को बदलने के लिए महामहिम को लिखित में भेजने का काम करें। कल ही लिखित में महामहिम को चिट्ठी भेजी गई है जिसमें मांग की गई है कि संविधान के अनुसार फ्लोर टेस्ट करवाया जाए। महामहिम राज्यपाल ने फ्लोर टेस्ट कराना है और फ्लोर ऑफ द हाउस, 44 का आंकड़ा पार करना, क्योंकि 88 विधायक हैं, 45 की सहमति लेना, ये इनकी सरकार का लक्ष्य रहेगा।’