जाने आखिर ‘वडा पाव गर्ल’ के गिरफ़्तारी का वायरल वीडियो कितना है सच, जाने क्या है पूरा मामला
शफी उस्मानी
डेस्क: ‘वड़ा पाव गर्ल’ के नाम से मशहूर चंद्रिका गेरा दीक्षित एक बार फिर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं। एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। जबकि पुलिस ने इस दावे का खंडन किया है कि चंद्रिका दीक्षित को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके मुताबिक, वीडियो में चंद्रिका को ले जाते हुए देखा जा रहा है, जो कुछ दिन पहले का है।
जानकारी के मुताबिक, चंद्रिका एमसीडी की इजाजत के बिना अपना स्टॉल लगाती हैं। कुछ फूड ब्लॉगर्स और यूट्यूबर्स उनका समर्थन करते हैं और वह इंस्टाग्राम पर ‘वड़ा पाव गर्ल’ नाम से वायरल हैं, इसलिए उनकी दुकान पर काफी भीड़ होती है, जिससे ट्रैफिक की स्थिति और कानून व्यवस्था बिगड़ती है।
दिल्ली पुलिस ने वड़ा पाव गर्ल को क्या गिरफ्तार।
कुछ दिनों से काफी सुर्खी बटोर रही थी वड़ा पाव गर्ल
सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होता है वड़ा पाव गर्ल का वीडियो
दुनिया भर के ब्लॉगर, यूट्यूबर, पत्रकारों का आए दिन रहता है वड़ा पाव की ठैली के पास जमावड़ा@DelhiPolice pic.twitter.com/05jkNa77Cg
— Sachhai Ki Awaaz Foundation (@Sachhaikiawaaz) May 4, 2024
कुछ दिन पहले एमसीडी की अनुमति के बिना सड़क पर भंडारा लगाने के बाद उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी। वायरल वीडियो उसी समय का बताया जा रहा है, जिसमें चंद्रिका को ले जाते हुए देखा जा रहा है। उन्हें कभी गिरफ्तार नहीं किया गया और न ही कोई मामला दर्ज किया गया।’