धारा 370 पर बोली महबूबा मुफ़्ती ‘जम्मू का डोगरा खुश नहीं है, लद्दाख का बौद्ध खुश नहीं है, कोई खुश नहीं है और कश्मीरियों को तो बहुत ही ज्यादा खौफ है’
ईदुल अमीन
डेस्क: पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा है कि जम्मू और कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाना, यहां सबसे बड़ा मुद्दा है। इसके हटाये जाने के बाद से जम्मू का डोगरा खुश नहीं है, लद्दाख का बौद्ध खुश नहीं है। कोई खुश नहीं है और कश्मीरियों को तो बहुत ही ज्यादा खौफ है।
उन्होंने कहा, ‘2019 में बीजेपी ने अपना बहुमत इस्तेमाल करके गैर क़ानूनी फ़ैसला किया (अनुच्छेद 370 हटाया)। लोग इसके ख़िलाफ़ हैं। यह लोगों को कबूल नहीं है। वो सबसे बड़ा मसला है इस वक्त, जम्मू और कश्मीर के लोगों का कि जम्मू और कश्मीर को एक जेल में तब्दील किया गया। कोई बात नहीं कर सकता है।’
VIDEO | "People are against the illegal decision (referring to abrogation of Article 370) taken by the BJP in 2019. That is the biggest issue for people of Jammu and Kashmir. J&K has been turned into a jail. I support the INDIA bloc, Rahul Gandhi because they stand for the… pic.twitter.com/K3cLBNxoNA
— Press Trust of India (@PTI_News) May 1, 2024
महबूबा मुफ्ती ने कहा, ‘जम्मू का डोगरा खुश नहीं है, लद्दाख का बौद्ध खुश नहीं है। कोई खुश नहीं है और कश्मीरियों को तो बहुत ही ज्यादा खौफ है।’ उन्होंने कहा, ‘इसके अलावा पिछले पांच साल में तरक्की के नाम पर कुछ नहीं हुआ है। मैंने देखा कि सड़कों की हालात खराब है, खंडहर बन गई हैं। लोगों के पास बिजली नहीं है और बिजली फीस बहुत ज्यादा है। बेरोज़गारी बेकारी सबसे ज्यादा है।’