बोले पीएम मोदी ‘अडानी-अम्बानी से काले धन के कितने बोर लिए “शहजादे” ने?’, विपक्ष हुआ हमलावर, राहुल गाँधी ने पलटवार कर कहा ‘मोदी जी ये आपको मालूम है कि ये टेम्पो में पैसे देते है, निजी अनुभव है क्या?’
तारिक़ आज़मी
डेस्क: उद्योगपति मुकेश अंबानी और गौतम अदानी का नाम अकसर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भाषणों में सुनाई देता रहा है। मगर प्रधानमंत्री बनने के बाद ये पहली बार है जब नरेंद्र मोदी ने चुनावी सभा में अंबानी और अदानी का नाम लेते हुए कांग्रेस पर हमला बोला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को तेलंगाना के करीमनगर में अदानी, अंबानी का नाम लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला किया।
उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस के शहज़ादे पिछले पांच साल से सुबह उठते ही माला जपना शुरू करते थे। जब से उनका राफ़ेल वाला मामला ग्राउंडेड हो गया, तब से उन्होंने एक नई माला जपना शुरू किया। पांच साल से एक ही माला जपते थे। पांच उद्योगपति, पांच उद्योगपति, पांच उद्योगपति। फिर धीरे-धीरे कहने लगे, अंबानी-अदानी, अंबानी अदानी, अंबानी अदानी।’
पीएम मोदी ने कहा, ‘लेकिन जब से चुनाव घोषित हुआ है, इन्होंने अंबानी, अदानी को गाली देना बंद कर दिया। मैं आज तेलंगाना की धरती से पूछना चाहता हूं कि शहज़ादे घोषित करें कि चुनाव में ये अंबानी, अदानी से कितना माल उठाया है। काले धन के कितने बोरे भरकर मारे हैं। आज टेंपो भरकर नोट कांग्रेस के लिए पहुंची है क्या।’
Opposition in Telangana has already accepted defeat as people have decided to bless the BJP with record numbers. Watch from Karimnagar.https://t.co/OYzUIE8vbW
— Narendra Modi (@narendramodi) May 8, 2024
उन्होंने कहा, ‘क्या सौदा हुआ है। आपने रातों रात अंबानी, अदानी को गाली देना बंद कर दिया। ज़रूर दाल में कुछ काला है। पांच साल तक अंबानी, अदानी को गाली दी और रातों रात गालियां बंद हो गईं। मतलब कोई न कोई चोरी का माल, टेंपो भर भरकर आपने पाया है। देश को जवाब देना पड़ेगा।’
भाजपा के भ्रष्टाचार के टेम्पो का ‘ड्राइवर’ और ‘खलासी’ कौन है, देश जानता है। pic.twitter.com/62N5IkhHWk
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 8, 2024
राहुल गांधी ने पीएम मोदी के बयान पर जवाब दिया है। राहुल गांधी ने कहा, ‘नमस्कार मोदी जी, थोड़ा सा घबरा गए क्या। आमतौर पर आप बंद कमरों में अदानी और अंबानी जी की बात करते हो। आपने पहली बार पब्लिक में अंबानी, अदानी बोला। आपको ये भी मालूम है कि ये टेम्पो में पैसा देते हैं। निजी अनुभव है क्या? एक काम कीजिए। सीबीआई और ईडी को इनके पास भेजिए। पूरी जानकारी करिए। जांच करवाइए। जल्दी से जल्दी करवाइए।’
राहुल गाँधी ने कहा कि ‘घबराइए मत मोदी जी। मैं देश को फिर दोहराकर कह रहा हूं कि जितना पैसा नरेंद्र मोदी जी ने इनको दिया है न.., उतना ही पैसा हम हिंदुस्तान के ग़रीबों को देने जा रहे हैं। इन्होंने 22 अरबपति बनाए हैं। हम करोड़ों लखपति बनाएंगे।’ विपक्षी दल अकसर पीएम मोदी को अदानी और अंबानी से संबंधों के मुद्दे पर घेरते रहे हैं। ऐसे में जब पीएम मोदी ने अंबानी और अदानी का नाम लेते हुए राहुल गांधी को घेरा तो इस पर कांग्रेस समेत विपक्षी दलों की प्रतिक्रियाएं भी आईं।
पीएम मोदी के बयान पर प्रियंका गांधी ने रायबरेली की एक चुनावी सभा के दौरान जवाब दिया। प्रियंका गांधी ने कहा, ‘आज नरेंद्र मोदी ने कहा- राहुल गांधी जी अदानी का नाम नहीं ले रहे हैं। सच्चाई ये है कि राहुल गांधी जी हर दिन अदानी की बात करते हैं, वे रोज अदानी की सच्चाई आपके सामने रखते हैं, उसका खुलासा करते हैं।’ राहुल गांधी जी आपको रोज बताते हैं कि नरेंद्र मोदी की बड़े-बड़े उद्योगपतियों के साथ सांठगांठ है।’
प्रियंका गाँधी ने कहा कि ‘नरेंद्र मोदी ने अपने मित्रों के 16 लाख करोड़ रुपये माफ कर दिए, लेकिन किसानों का एक रुपये माफ नहीं किया। नरेंद्र मोदी इस बात का जवाब दें। इस देश की जितनी भी संपत्ति है, सारी अपने करोड़पति मित्रों को दे दी है। देश के बंदरगाह, हवाई अड्डे, देश का कोयला, देश की जो बिजली बनाने वाली हैं।।।। अपने खरबपति मित्रों को दे दी।’ वही इस मामले में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी जमकर प्रधानमंत्री के बयान को आड़े हाथो लिया है।
सपा नेता अखिलेश यादव ने कहा, ‘देश के सबसे बड़े व्यापारिक घरानों के बारे में ऐसी बात कहकर भाजपाइयों ने पूरी दुनिया में भारत के उद्योग जगत की व्यापारिक संभावनाओं पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है।’ उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने पीएम मोदी के बयान को री-ट्वीट करते हुए कहा, ‘हाहा हाहा। भारतीय चुनाव का ये ओएमजी (ओह माय गॉड) पल है।’ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट किया, ‘वक्त बदल रहा है। दोस्त दोस्त ना रहा। तीन चरणों के चुनाव पूरे हो जाने के बाद आज प्रधानमंत्री जी अपने मित्रों पर ही हमलावर हो गए हैं। इससे पता चल रहा है कि मोदी जी की कुर्सी डगमगा रही है। यही परिणाम के असली रुझान हैं।’
ममता बनर्जी की टीएमसी के नेता कुणाल घोष ने कहा, ‘अब देखिए वो दो घरानों की बात कर रहे हैं- अंबानी और अदानी। कह रहे हैं कि ब्लैक का पैसा दिया या नहीं। अगर आपके पास कोई जानकारी है तो आप ईडी और सीबीआई को भेज दीजिए। सीबीआई ने कोई पैसा रिकवर नहीं किया, आप ऐसे ही खुले में बोल रहे हो। रोटी, कपड़े और मकान के मुद्दे से हटकर इन सब बातों पर नौटंकी कर रहे हैं।’
एक्टर प्रकाश राज ने कहा- ‘ये भविष्य के विपक्षी नेता बोल रहे हैं।’ बीजेपी नेता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा, ‘2014 के बाद इलेक्टोरल बॉन्ड आए यानी कालाधन ख़त्म हुआ। आज लोगों को पता चल सकता है कि किसने किस राजनीतिक दल को कितने पैसे दिए। अब इन्होंने हमले बंद किए क्योंकि हो सकता है कि इन्होंने उनसे पैसे लिए हों।’