बोली प्रियंका गांधी ‘पीएम मोदी के इर्द-गिर्द रहने वाले लोग उनसे डरते है, सरकार गरीबी खत्म करने के बजाये लोगो को 5 किलो राशन पर निर्भर कर रही है’
शफी उस्मानी
डेस्क: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने फ़तेहपुर सीकरी में पार्टी उम्मीदवार के रोड शो में शामिल होते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इर्द-गिर्द रहने वाले लोग उनसे डरते हैं, उन्हें देश की सच्चाई नहीं बताते हैं। प्रियंका गांधी ने ये भी कहा कि सरकार ग़रीबी ख़त्म करने के बजाए लोगों को पांच किलो राशन पर निर्भर रखना चाहती है।
प्रियंका गांधी ने कहा, ‘आपका रोज़गार क्यों नहीं मिल रहा है, ये पांच किलो राशन के बोरे पर आपको निर्भर बनाना चाहते हैं, ये आपको आत्मनिर्भर बनाना नहीं चाहते, अगर चाहते तो क्या अग्निवीर जैसी योजना लाते, क्या तीस लाख पद जो केंद्र सरकार के खाली पड़े हैं, उनको नहीं भरते।’
#WATCH | Fatehpur Sikri, Uttar Pradesh: Addressing a public rally, Congress leader Priyanka Gandhi Vadra says, "… They want to make you dependent on them for this monthly ration of 5kg. They don't want you to be independent. Had they wanted to do good for you, would they have… pic.twitter.com/SGpwtYvbSQ
— ANI (@ANI) May 3, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी करते हुए प्रियंका ने कहा, ‘बहुत व्यस्त रहे हैं दुनिया में भ्रमण करते हैं, कभी अमेरिका में दिखते हैं, कभी रूस में तो कभी चीन के राष्ट्रपति के साथ झूला झूलते हैं, लेकिन आपके पास नहीं आते, आपकी समस्या को नहीं समझते।’ प्रियंका गांधी ने कहा कि मोदी के आसपास रहने वाले लोग उनसे डरते हैं और इसलिए देश की ज़मीनी सच्चाई उन्हें नहीं बताते हैं।
प्रियंका गांधी ने कहा, ‘बहुत सत्ता किसी के पास हो जाती है वो अकसर अहंकारी हो जाती है। आसपास के लोग सच नहीं बोलते, चमचागिरी करते हैं, सच्चाई नहीं बोलते, डरते हैं। आज मोदी जी के पास इतनी सत्ता है कि जितने भी अधिकारी हैं, उनके साथी हैं सब उनसे डरते हैं। जब डरते हैं तो देश की सच्चाई कैसे बताएंगे?’