एनडीए प्रत्याशी सांसद प्रज्वल रेवन्ना और पिता एचडी रेवन्ना की बढ़ी मुश्किलें, दो और मामले हुवे दर्ज, एचडी रेवन्ना ने अग्रिम ज़मानत याचिका लिया वापस
ईदुल अमीन
डेस्क: कर्नाटक में महिलाओं के कथित अश्लील वीडियो और उत्पीड़न के मामले में बलात्कार और अपहरण के दो नए आरोपों ने जेडीएस के विधायक एचडी रेवन्ना और उनके सांसद बेटे प्रज्वल रेवन्ना के लिए परिस्थितियों को और जटिल कर दिया है। पिछले चौबीस घंटों में दर्ज की गई दो नई एफ़आईआर के बाद एचडी रेवन्ना ने जनप्रतिनिधि अदालत में दायर की गई अग्रिम ज़मानत की याचिका को भी वापस ले लिया है।
परिवार की पूर्व रसोइया की तरफ़ से यौन उत्पीड़न (354ए), पीछा करने (354), आपराधिक धमकी (506) और एक महिला की गरिमा भंग करने (509) के आरोप लगाने के बाद एचडी रेवन्ना ने अदालत की शरण ली थी। इस मामले में विशेष अभियोजक बीएन जगदीशा ने मीडिया को बताया कि ‘हमने ये तर्क दिया कि ये सभी आरोप ज़मानती हैं और ऐसी याचिका की ज़रूरत नहीं है। इसके बाद एचडी रेवन्ना के वकीलों ने अग्रिम ज़मानत याचिका वापस ले ली।’
एचडी रेवन्ना शुक्रवार को अदालत के समक्ष पेश नहीं हुए। उन्होंने 24 घंटे के भीतर हाज़िर होने के एसआईटी की तरफ़ से जारी समन भी नज़रअंदाज़ कर दिए थे। प्रज्वल रेवन्ना के कई महिलाओं के साथ कथित अश्लील वीडियो पेनड्राइव के ज़रिए वायरल होने के बाद कर्नाटक सरकार ने इन आरोपों की जांच करने के लिए विशेष जांच दल गठित किया है। लेकिन अब एक पार्टी कार्यकर्ता और एक अन्य पीड़िता के बेटे की तरफ़ से दर्ज करवाई गई नई एफ़आईआर ने प्रज्वल रेवन्ना के कथित अश्लील वीडियो सामने आने के बाद शुरू हुए इस मामले में नया मोड़ ला दिया है।
एक पीड़िता के बीस वर्षीय बेटे ने गुरुवार रात मैसुरू ज़िले के केआर नगर थाने में एफ़आईआर दर्ज करवाते हुए कहा है कि उनकी मां एक कथित वीडियो में दिखाई दे रही हैं। कहा जा रहा है कि ये वहीं महिला हैं जिनके बार-बार छोड़ देने की गुहार लगाने के बावजूद प्रज्वल रेवन्ना ने कथित तौर पर बलात्कार किया और वीडियो बनाया। ये महिला छह साल तक रेवन्ना के घर में घरेलू सहायिका का काम करती थीं। तीन साल पहले इन्होंने काम छोड़ दिया था।
पुलिस को दी गई शिकायत में दावा किया गया है कि सतीश बाबन्ना 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होने से कुछ दिन पहले शिकायतकर्ता की मां के पास आए और उनसे कहा कि एचडी रेवन्ना की मां ने उन्हें बुलाया है। आरोप है कि शिकायतकर्ता की मां को 26 अप्रैल को वापस घर छोड़ दिया गया था लेकिन बाबन्ना कुछ दिन बाद फिर घर पहुंचे और महिला को साथ ले गए। शिकायकर्ता ने कहा है, ‘अगर मेरी मां को पुलिस ने पकड़ लिया तो मुक़दमा दर्ज हो जाएगा और हम सभी लोगों को जेल भेज दिया जाएगा। उसने कहा था कि एचडी रेवन्ना ने उससे मेरी मां को अपने पास लाने के लिए कहा था।’
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है, ‘सतीश बावन्ना ने एचडी रेवन्ना के आदेश पर मेरी मां का अपहरण किया। वो उन्हें किसी अज्ञात स्थान पर रखे हुए हैं और उनकी जान को ख़तरा है।’ एक दूसरी एफ़आईआर में पार्टी की एक कार्यकर्ता ने प्रज्वल रेवन्ना पर 1 जनवरी 2021 से 25 अप्रैल 2024 के बीच कई बार बलात्कार करने के आरोप लगाये हैं।
एफ़आईआर में दावा किया गया है कि जब पीड़िता एक छात्र के लिए हॉस्टल में सीट की मांग के साथ रेवन्ना से मिलने पहुंची थी तब उनके साथ बलात्कार किया गया। पीड़िता एक स्थानीय निकाय की चुनी हुईं सदस्य थीं। पीड़िता ने दावा किया है कि रेवन्ना ने उन्हें धमकी दी और ब्लैकमेल करके कई बार उनके साथ ‘बलात्कार’ किया।