चुनाव प्रचार के आखरी दिन बोले राहुल गाँधी ‘मोदी सरकार ने अग्निवीर योजना में सेना के जवानों को मजदूर बना दिया’
शफी उस्मानी
डेस्क: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि इस (मोदी) सरकार ने जवानों को मज़दूर बना कर रख दिया है। उन्होंने कहा कि वह सरकार में आए तो अग्निवीर योजना ख़त्म करेंगे। ओडिशा के बालासोर में मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘हम सत्ता में आए तो अग्निवीर योजना ख़त्म कर देंगे। इस सरकार ने जवानों को मज़दूर बना कर रख दिया है। हम जवानों को एक बार फिर जवान बनाएंगे।’
लोकसभा चुनाव 2024 अपने आख़िरी पड़ाव पर है। सातवें चरण का चुनाव एक जून को होना है। कांग्रेस अपने चुनावी कैंपने में ये बात बार-बार दोहरा रही है कि सत्ता में आने पर वो अग्निवीर योजना को ख़त्म कर देगी। साल 2022 में लाई गई इस योजना को अग्निपथ योजना के तहत सेना में शामिल होने वालों को अग्निवीर कहा जाएगा। एक बार भर्ती हो जाने के बाद उन्हें अग्निवीर के रूप में जाना जाएगा और उनका कार्यकाल चार सालों का होगा।
ओडिशा में ही एक रैली में राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी के एक नेता ने हाल ही में दावा किया था कि भगवान जगन्नाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भक्त हैं। ऐसा कह कर उन्होंने ओडिशा के हर शख्स और भगवान जगन्नाथ का अपमान किया है।