पूर्वी युक्रेन में आगे बढ़ रहे रूस पर युक्रेन का दावा ‘हमला नाकाम किया’
मो0 कुमेल
डेस्क: रूस की तरफ़ से लगातार हो रही बमबारी की वजह से इस इलाक़े में ख़ार्किएव शहर के पास एक क़स्बे से लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। टेलीग्राम पर लिखते हुए क्षेत्र के गवर्नर ओलेह साइनेहुवोफ़ ने ये दावा भी किया है कि रूसी सैन्य बलों ने मोर्चे को तोड़ते हुए आगे बढ़ने की कोशिश भी की है लेकिन उन्हें पीछे धकेल दिया गया है।
उन्होंने कहा है कि रूसी सेना बख़्तरबंद गाड़ियों में आगे बढ़ने की कोशिश कर रही थी। गवर्नर का कहना है कि यूक्रेन के सैन्य बल आत्मविश्वास के साथ मोर्चे पर डटे हुए हैं और अपनी स्थिति को बनाए रखा है। उनका ये भी दावा है कि रूसी सेना के पास शहर की तरफ़ आक्रमण करते हुए आगे बढ़ने के लिए ज़रूरी संसाधन नहीं है।
वहीं, यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि इस इलाक़े में यूक्रेन के बलों को मज़बूत करने के लिए सैन्य बल भेजे जा रहे हैं। इसके बावजूद दूसरी तरफ रुसी मीडिया इस बात का दावा कर रही है कि पूर्वी युक्रेन में रूस आगे बढ़ रहा है और कई बस्तियों तक उसकी पहुच हो चुकी है।