अलीगढ: चोरी के शक में भीड़ द्वारा पीट-पीट कर युवक की हत्या मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार, गिरफ़्तारी के खिलाफ हिंदूवादी संगठनो ने बंद करवाया दुकाने और आरोपियों को छोड़ने की किया मांग
संजय ठाकुर
डेस्क: अलीगढ़ के मामू भांजा मोहल्ले में चोरी के महज़ शक में फरीद उर्फ़ औरंगजेब की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। घटना की जानकारी जब पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची। घायल युवक के जिंदा होने की उम्मीद को लेकर औरंगजेब को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले की जानकारी होने पर परिजन अस्पताल पहुचे और जमकर हंगामा काटना शुरू कर दिया।
वही शहर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को जब इस घटना की जानकारी मिली तो वह अस्पताल परिसर में ही इकट्ठा हुए और जमकर हंगामा किया। मौके पर तमाम पुलिस अधिकारी पहुंच गए। वह उनको समझाने में लग रहे। इस दरमियान औरंगजेब की पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिससे भीड़ और भी उत्तेजित हो गई और कार्यवाही की मांग करने लगी। पुलिस ने मामले में 302 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर आधा दर्जन लोगो को हिरासत में ले लिया।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पूरे इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इस बीच औरंगज़ेब के शव को शाहजमाल कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किया गया। पुलिस की कार्यवाही से उत्तेजित हिंदूवादी संगठनो के कार्यकर्ताओं ने गिरफ़्तारी के विरोध में थाने पर धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। हिंदू संगठनों ने सड़कों पर निकलकर बाजार बंद कराने के बाद आरोपियों की रिहाई की मांग करने लगे।
घटना की जानकारी ही नही, मगर विधायक जी गिरफ़्तारी का विरोध कर रहे थे
पुलिस ने वीडियो के जरिए आरोपियो की शिनाख्त की और 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन आरोपियों की गिरफ़्तारी के विरोध में भाजपा की विधायक व अन्य भाजपा के नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए। जमकर हंगामा करते हुए भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने शहर के संवेदनशील मामू भांजा इलाके की मार्केट को बंद करा दिया। शहर विधायक मुक्ता राजा ने कहा कि उनको इस बात की जानकरी ही नहीं है कौन सी वीडियो वायरल हो रही है।