नीट परीक्षा 2024 में अनियमितता से सम्बन्धित दर्ज किया सीबीआई ने केस
शफी उमानी
डेस्क: सीबीआई ने नीट-2024 परीक्षा में अनियमितताओं के आरोपों से संबंधित मामलों में केस दर्ज कर लिया है। सीबीआई की प्रेस रिलीज़ के मुताबिक़, ‘शिक्षा मंत्रालय के तहत उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक की दी गई लिखित शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है।’ एफ़आईआर में दर्ज आरोपों के मुताबिक़, ‘एनटीए ने 5 मई 2024 को 4,750 सेंटर्स और 14 शहरों में नीट-यूजी परीक्षा का आयोजन किया था।’
ऍफ़आईआर के अनुसार ‘नीट-यूजी परीक्षा में 23 लाख से भी ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। कुछ एक परीक्षा केंद्रों पर अनियमितता की घटनाएं सामने आई हैं।’ शिक्षा मंत्रालय ने शनिवार, 22 जून को नीट-यूजी परीक्षा में कथित गड़बड़ी की जांच सीबीआई को सौंपी थी। इतना ही नहीं केंद्र ने नीट की परीक्षा का आयोजन करवाने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के सुबोध कुमार सिंह को महानिदेशक के पद से भी हटा दिया है। उनकी जगह प्रदीप सिंह खरौला को एनटीए के महानिदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
इसके अलावा सरकार ने 23 जून, रविवार को होने वाली नीट-पीजी परीक्षा भी स्थगित कर दी है। वहीं ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1563 अभ्यर्थियों ने आज यानी रविवार को नीट-यूजी की परीक्षा दोबारा दी है। इन अभ्यर्थियों को 5 मई को आयोजित नीट परीक्षा में कम समय मिलने पर ग्रेस मार्क्स दिए गए थे। विरोध के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने ग्रेस मार्क्स वापस लेते हुए इन अभ्यर्थियों का री-एग्जाम कराने का फ़ैसला किया था। 20 जून को सरकार ने री-एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी किए थे।