तेलंगाना में कांग्रेस सरकार ने किया किसानो के 2 लाख रूपये तक के क़र्ज़ माफ़, बोले राहुल ‘तेलंगाना के किसानो को बधाई’
आदिल अहमद
डेस्क: तेलंगाना सरकार ने शुक्रवार को कैबिनेट बैठक में किसानों के 2 लाख रुपए तक का कर्ज़ माफ़ करने का फ़ैसला किया है। राज्य सरकार 12 दिसंबर 2018 से 9 दिसंबर 2023 तक किसानों द्वारा लिए गए लोन को माफ़ करेगी। इसके लिए तेलंगाना सरकार को 31 हज़ार करोड़ रुपए की ज़रूरत पड़ेगी।
शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तेलंगाना के किसानों को बधाई दी। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, ‘तेलंगाना के किसान परिवारों को बधाई, कांग्रेस सरकार ने 2 लाख रुपए तक के सभी लोन माफ़ कर किसान न्याय के संकल्प को पूरा करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम बढ़ाया है, जो 40 लाख से ज्यादा किसान परिवारों को कर्ज़ मुक्त बनाएगा।’
तेलंगाना के किसान परिवारों को बधाई!
कांग्रेस सरकार ने आपके 2 लाख रू तक के सभी ऋण माफ कर ‘किसान न्याय’ के संकल्प को पूरा करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम बढ़ाया है – जो 40 लाख से ज़्यादा किसान परिवारों को कर्ज़ मुक्त बनाएगा।
जो कहा, कर के दिखाया – यही नियत है और आदत भी।
कांग्रेस…
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 22, 2024
उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस सरकार का मतलब है , राज्य का ख़जाना किसानों और मज़दूरों समेत वंचित समाज को मज़बूत बनाने में खर्च होने की गारंटी, जिसका उदाहरण है तेलंगाना सरकार का यह फै़सला।’