दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल की ज़मानत याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट का कल आएगा फैसला
एच0 भाटिया
डेस्क: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ज़मानत याचिका पर दिल्ली उच्च न्यायालय मंगलवार को फ़ैसला सुनाएगा। दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट अरविंद केजरीवाल को शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ज़मानत दे दी थी। हालांकि, प्रवर्तन निदेशालय इस आदेश के ख़िलाफ़ हाई कोर्ट पहुंचा था, जहां केजरीवाल की ज़मानत पर रोक लगा दी गई थी।
मिली जानकारी के अनुसार हाई कोर्ट मंगलवार दोपहर ढाई बजे अपना फ़ैसला सुनाएगा। जस्टिस सुधीर कुमार जैन की वेकेशन बेंच ने दो जून को ईडी की याचिका पर अपना फ़ैसला सुरक्षित रख लिया था। हालांकि, कोर्ट ने आदेश आने तक ज़मानत पर रोक भी लगा दी थी।
अरविंद केजरीवाल ने इस रोक को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने मामले में हाई कोर्ट को फ़ैसला देने के लिए कहा। सीएम केजरीवाल को इसी साल 21 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली की आबकारी नीति में हुए कथित घोटाले के मामले में गिरफ़्तार किया था।