कश्मीर के बारामुला में सेना और चरमपंथियों की मुठभेड़ जारी, दो चरमपंथियों की हुई मौत
निसार शाहीन शाह
कुपवाड़ा: कश्मीर के बारामुला में मुठभेड़ के दौरान दो चरमपंथियों की मौत हुई है। भारतीय सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर जानकारी देते हुए बताया, ‘सोपोर के हांडीपोरा में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में ख़ुफ़िया सूचना मिलने के बाद भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया। दो आतंकवादियों की मौत हुई है और ऑपरेशन जारी है।’
इससे पहले आईजीपी कश्मीर के एक बयान में कहा गया है कि, ‘महिलाओं, बच्चों, निहत्थे पुलिसकर्मी और बाहरी श्रमिकों समेत निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाकर आतंकवादी घाटी में शांति लाने की हमारी कोशिशों को रोक नहीं सकते। विदेशी आतंकवादियों के ख़िलाफ़ हमारे अभियान कश्मीर के तीनों इलाक़ों में एक साथ जारी रहेंगे।’
पिछले कई दिनों से जम्मू में कई जगहों पर चरमपंथी हमले हुए हैं। अभी कुछ दिन पहले ही जम्मू के कठुआ में श्रद्धालुओं को ले जा रही एक बस पर गोलीबारी हुई जिससे बस खाई में गिर गई और 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी और 40 के क़रीब घायल हो गए थे।