जयराम रमेश का दावा ‘एनडीए के कई नेता हमारे संपर्क में हैं वह हमारे साथ आ सकते है’
ईदुल अमीन
डेस्क: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने न्यूज़ चैनल टीवी 9 से बात करते हुए कहा कि एनडीए के कुछ दल उनके संपर्क में हैं। टीवी रिपोर्टर ने जयराम रमेश से पूछा, ‘आप कह रहे हैं कि 295 से ज्यादा सीटें आपकी आने वाली हैं। तो क्या इंडिया गठबंधन का कुनबा और बढ़ेगा? या फिर आपके लोग टूटकर वहां तो नहीं चले जाएंगे।’
इस सवाल के जवाब में जयराम रमेश ने कहा, ‘कई लोग जो आज एनडीए में हैं, वो कतार में रहेंगे, इंडिया गठबंधन में आने में। कई लोगों ने मुझको फोन करके कहा है…मैं नाम नहीं लूंगा। कई राज्यों की क्षेत्रीय पार्टियों के नेता ने मुझसे बात की है। मैं उनको अच्छी तरह से जानता हूं।’
जयराम रमेश ने कहा कि ‘उन्होंने मुझे कहा कि हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं। हम आपके साथ आ सकते हैं। ये होगा आप देखिए।’ जब रिपोर्टर ने उनसे पूछा “पीएम कौन होगा? तब इस सवाल के जवाब में जयराम रमेश ने कहा कि पांच तारीख को पता चल जाएगा। इसमें कोई देरी नहीं होगी। पहले हमें जनादेश मिलने दीजिए, कोई देरी नहीं होगी।’