लोकसभा चुनाव: सुबह 7 बजे से जारी है मतदान, वाराणसी में फर्जी मतदान की सुचना, चुनाव आयोग और प्रशासन ने बताया अफवाह, डालें इन सीटो पर भी एक नज़र, दोपहर 1 बजे तक वाराणसी में हुआ 39 फीसद से ज्यादा मतदान
समीर खान
वाराणसी: बढती गर्मी के बीच चुनाव की सरगर्मियां भी छाई हुई है। इसी बीच आज उत्तर प्रदेश के कई जिलो में सातवे चरण का मतदान हो रहा है। वाराणसी समेत पूर्वांचल की आठ लोकसभा सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है। दोपहर 1 बजे तक वाराणसी में 39 फीसद से ज्यादा मतदान हो चूका है
वाराणसी में कई बूथों पर भोर से ही मतदाताओं की लाइन लगी रही। वाराणसी के अलावा चंदौली, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज (सोनभद्र), गाजीपुर, घोसी (मऊ), बलिया और सलेमपुर जिले में मतदान हो रहा है। लोकतंत्र के महापर्व के अवसर पर बुजुर्ग व युवा मतदाताओं में काफी उत्साह नजर आ रहा है।
युवा वोट देकर सेल्फी पॉइंट पर वोट देते नजर आये। सभी लोग काफी उत्साहित है। वही वाराणसी लोकसभा की रोहनिया विधानसभा में बूथ संख्या 373 पर बीजेपी एजेंट फर्जी मतदान की सूचना पर अधिकारी पहुंच गए। डीएम वाराणसी ने प्रकरण का संज्ञान लेकर सहायक निर्वाचन अधिकारी को अवगत कराया गया है। टीम मौके पर पहुंच रही है।
इन सीटों पर एक नजर
- घोसी- 30 प्रतिशत
- सलेमपुर- 49 प्रतिशत
- बलिया- 04 प्रतिशत
- गाजीपुर- 75 प्रतिशत
- चंदौली- 17 प्रतिशत
- वाराणसी- 25 प्रतिशत
- मिर्जापुर- 55 प्रतिशत
- रॉबर्ट्सगंज- 44 प्रतिशत