पेपर लीक पर बोले सांसद अखिलेश यादव ‘भाजपा की सरकारों में पेपर लीक का पुराना इतिहास रहा है’
आफताब फारुकी
डेस्क: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि बीजेपी की सरकारों में पेपर लीक होने का पुराना इतिहास है। इस साल नीट परीक्षा में 23 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे। अप्रत्याशित रूप से 67 छात्रों ने 720 में से 720 अंक हासिल किए जिसके बाद से नीट परीक्षा पर सवाल उठ रहे हैं।
छात्र नीट की परीक्षा फिर से कराने की मांग कर रहे हैं। विपक्ष भी नीट परीक्षा में हुई कथित गड़बड़ी का मुद्दा ज़ोरशोर से उठा रहा है। इस विवाद के बाद नीट के डायरेक्टर सुबोध कुमार को उनके पद से हटा दिया गया है। अखिलेश यादव ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा,’पेपर लीक नई चीज नहीं है। पुराना इतिहास उठाकर देखेंगे तो पता चलेगा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकारों में पेपर लीक होता है। उत्तर प्रदेश में भी यही सबसे बड़ा सवाल है, जहां करोड़ों लोगों के साथ अन्याय हुआ है।’
उन्होंने कहा कि ‘आप तकनीक की बात कर रहे हों, वहां पेपर लीक हो रहा है। आप (बीजेपी) पेपर लीक जानबूझकर करवा रहे हैं, ताकि नौजवानों को नौकरी और उन्हें उनका आरक्षण न मिल जाए।’ क्या नीट का एग्जाम दोबारा होना चाहिए इस सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा, ‘जो बच्चों की मांग है वही होना चाहिए। यह बेहद महत्वपूर्ण परीक्षा है और बच्चों की मांग को ध्यान में रखा जाना चाहिए।’