एनडीए की सहयोगी जेडीयु ने किया अग्निवीर योजना पर पुर्नविचार की मांग पर बोले सांसद संजय सिंह ‘मांग जायज़ है’
आफताब फारुकी
डेस्क: जेडीयू की अग्निवीर योजना पर पुर्नविचार की मांग का आम आदमी पार्टी ने समर्थन किया है। आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा है कि जेडीयू की मांग जायज है। संजय सिंह ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, ‘अग्निवीर योजना भारत माता और भारत की सेना के साथ गद्दारी है। पीएम मोदी को पहले ही इस योजना को रद्द कर देना चाहिए था। जैसे पहले सेना में भर्ती होती थी उस व्यवस्था को दोबारा लागू किया जाना चाहिए था।’
संजय सिंह ने कहा ‘एक जवान को पहले एक साल की ट्रेनिंग मिलती थी। उसे घटाकर 6 महीने कर दिया गया। जो मांग जेडीयू की ओर से उठाई गई है वो 100 फ़ीसदी जायज है।’ उन्होंने मांग किया है कि प्रधानमंत्री मोदी इस योजना को रद्द कर दे।
VIDEO | "Agniveer scheme is a betrayal with the country and Indian Army. PM should have reinstated the old practice of recruitment in the forces. This scheme… shortening the job of a jawan to four years, you are weakening the Army. I believe the JD(U)'s demand is 100% correct,"… pic.twitter.com/ly9BeTkOvM
— Press Trust of India (@PTI_News) June 6, 2024
जेडीयू के नेता केसी त्यागी ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ‘अग्निवीर योजना को लेकर मतदाताओं के एक हिस्से में नाराजगी रही है। हमारी पार्टी चाहती है कि इस योजना की कमियों और खामियों पर विस्तार से बात होनी चाहिए, क्योंकि जनता ने इस पर सवाल उठाए हैं।’