प्रियंका गाँधी के वायनाड से चुनाव लड़ने की घोषणा पर बोले उनके पति रोबेर्ट वाड्रा ‘मैं हमेशा चाहता था कि वह कैम्पेन करे और संसद में जाए’
मो0 कुमेल
डेस्क: प्रियंका गांधी वायनाड से अपनी चुनावी करियर की शुरुआत कर रही है। इस पर उनके पति और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा ने कहा है कि वो हमेशा ये चाहते थे कि प्रियंका ना सिर्फ पार्टी के लिए काम करें और कैंपेन करें बल्कि संसद जाएं। गौरतलब हो कि सोमवार की शाम कांग्रेस ने साफ़ कर दिया किया कि प्रियंका गांधी केरल की वायनाड सीट से लोकसभा का उपचुनाव लड़ेंगी। राहुल गांधी ने रायबरेली से संसद जाने का फ़ैसला किया है और इसी के साथ वायनाड की सीट उन्होंने छोड़ दी है।
समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘देश ने बीजेपी के झूठे वादे और धर्म की राजनीति को नकारते हुए उन्हें सबक सिखाया है। मैं बहुत खुश हूं कि प्रियंका वायनाड से चुनाव लड़ने वाली हैं। मैं हमेशा से कहता रहा हूं कि प्रियंका को सिर्फ़ पार्टी के लिए ही काम नहीं करना चाहिए और दिन-रात कैंपेन ही नहीं करना चाहिए बल्कि उन्हें संसद में होना चाहिए।’
रोबर्ट वाड्रा ने कहा कि ‘लोग चाहते हैं कि मैं संसद जाऊंलेकिन मेरा हमेशा से मानना रहा है कि पहले प्रियंका संसद पहुंचे और फिर जब सही समय हो तो मैं उन्हें फ़ॉलो करूं। मैं बहुत खुश हूं कि वो वायनाड से चुनाव लड़ने जा रही हैं, चाहूंगा कि लोग उन्हें बड़ा जनादेश दें।’