पीएम मोदी के काफिले पर चप्पल फेके जाने की घटना पर बोले राहुल गांधी, ‘चुनावो ने पीएम मोदी को कमज़ोर कर दिया है, उनका डर ख़त्म हो रहा है, चप्पल फेका जाना बहुत ही निंदनीय और उनकी सुरक्षा में चुक है’
मो0 कुमेल
डेस्क: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने वाराणासी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफ़िले पर मंगलवार को चप्पल फेंके जाने की घटना पर टिप्पणी की है। राहुल गांधी ने इस घटना को निंदनीय बताते हुए कहा है कि विरोध गांधीवादी तरीके से किया जाना चाहिए।
राहुल गांधी ने गुरुवार को एक प्रेस वार्ता कर कथित पेपर लीक के मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि विपक्ष कथित पेपर लीक के मुद्दे को संसद में उठाएगा। इस दौरान राहुल गांधी ने ये भी कहा कि चुनाव नतीजों ने ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कमज़ोर कर दिया है और अब लोगों में उनका डर ख़त्म हो रहा है।’
एक और महत्वपूर्ण बात जो प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहनी रह गई।
नरेंद्र मोदी और उनके काफिले पर चप्पल फेंका जाना बहुत ही निंदनीय है और उनकी सुरक्षा में गंभीर चूक है।
सरकार की नीतियों पर अपना विरोध गांधीवादी तरीके से दर्ज कराया जाना चाहिए, लोकतंत्र में हिंसा और नफ़रत की कोई जगह नहीं है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 20, 2024
इस प्रेस कांफ्रेंस के बाद एक्स पर पोस्ट करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘एक और महत्वपूर्ण बात जो प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहनी रह गई। नरेंद्र मोदी और उनके काफिले पर चप्पल फेंका जाना बहुत ही निंदनीय है और उनकी सुरक्षा में गंभीर चूक है। सरकार की नीतियों पर अपना विरोध गांधीवादी तरीके से दर्ज कराया जाना चाहिए, लोकतंत्र में हिंसा और नफ़रत की कोई जगह नहीं है।’
बनारस के लोग मोदी को चप्पल मार रहे हैं pic.twitter.com/xtEmuwiSfp
— With Congress (@WithCongress) June 20, 2024
बताते चले कि इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भी अपने बयान में घटना की निंदा करते हुवे कहा था कि सभ्य समाज में हिंसा की कोई जगह नही होती है। यह घटना निंदनीय है और मैं इसकी कड़ी निंदा करता हु। साथ ही पुलिस को आरोपियों अथवा आरोपी की तलाश करना चाहिए।