राहुल गाँधी ने रायबरेली में किया दावा ‘बनारस से प्रियंका चुनाव लड़ जाती तो मोदी चुनाव हार जाते’
मो0 कुमेल
लखनऊ: कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के रायबरेली में कहा है कि अगर प्रियंका गांधी वाराणासी से चुनाव लड़ती तो नरेंद्र मोदी चुनाव हार जाते। राहुल गांधी ने प्रियंका की तरफ़ इशारा करते हुए कहा, ‘अगर ये वाराणासी से लड़ जाती तो नरेंद्र मोदी भी चुनाव हार जाते।’
रायबरेली में कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘आप सबने मिलकर अमेठी और रायबरेली में कांग्रेस पार्टी को जिताया।’ राहुल गांधी ने समाजवादी पार्टी का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस चुनाव में यूपी में, सपा का हर एक कार्यकर्ता, कांग्रेस के कार्यकर्ता के साथ मिलकर लड़ा। राहुल ने कहा, “पहली बार मैंने देखा कि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता, सपा का हर कार्यकर्ता, डीएमके का हर कार्यकर्ता एक साथ खड़े होकर लड़ गए। पहले गठबंधन होता था लेकिन शिकायत आती थी कि यहां उन्होंने मददन हीं की, वहां उन्होंने मदद नहीं की। लेकिन इस बार सब एकजुट होकर, एक इंच पीछे नहीं हटे।’
राहुल ने कहा, ‘जनता समझ गई कि अमित शाह और नरेंद्र मोदी भारत के संविधान को ख़त्म करना चाहते हैं और इसलिए पूरा देश एक साथ खड़ा हो गया। प्रधानमंत्री खुलकर हिंसा और नफ़रत की राजनीति कर रहे थे। ये हिंदुस्तान की संस्कृति और धर्मों के ख़िलाफ़ है। उत्तर प्रदेश की जनता ने नफ़रत के ख़िलाफ़, हिंसा के ख़िलाफ़, अहंकार के ख़िलाफ़ दबाकर वोट दिया है।’
राहुल गांधी ने कहा, ‘ये अयोध्या की सीट हार गए। राम मंदिर बनाया, उसमें उद्घाटन में एक ग़रीब व्यक्ति आपने नहीं देखा होगा, एक किसान नहीं था, एक मज़दूर, दलित नहीं था। आदिवासी राष्ट्रपति से कहते हैं कि तुम यहां नहीं आ सकतीं। वहां अदानी-अंबानी खड़े थे, क्रिकेट की टीमें खड़ी थीं। जवाब अयोध्या की जनता ने भी दिया है।’ राहुल ने कहा, “सिर्फ अयोध्या में नहीं, वाराणासी में जान बचाकर निकले हैं प्रधानमंत्री, मैं आपको कहता हूं, और बहन से कह रहा हूं, अगर ये लड़ जाती वाराणासी में, तो आज हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री दो-तीन लाख वोटों से वाराणासी का चुनाव हार जाते। मैं ये बात अहंकार से नहीं कह रहा हूं, मैं ये कह रहा हूं क्योंकि हिंदुस्तान की जनता ने प्रधानमंत्री को संदेश दिया है कि हम आपकी राजनीति के, नफ़रत के, हिंसा के ख़िलाफ़ हैं, हम मोहब्बत और प्रगति चाहते हैं।’