बोले राहुल गाँधी ‘मोदी सरकार संविधान पर हमला करना चाहती है, हम ऐसा होने नहीं देंगे’
तारिक़ खान
डेस्क: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार को निशाने पर लिया है। राहुल गांधी ने कहा है कि नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार संविधान पर हमला करना चाहती है और ऐसा नहीं होने देंगे। राहुल गाँधी ने एनडीए के पहले 15 दिन में भीषण ट्रेन दुर्घटना, कश्मीर में आतंकवादी हमले, ट्रेनों में यात्रियों की दुर्दशा, नीट घोटाला, नीट पीजी का पेपर रद्द, यूजीसी नेट का पेपर लीक घटनाओं का ज़िक्र किया है।
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘एनडीए के पहले 15 दिन में भीषण ट्रेन दुर्घटना, कश्मीर में आतंकवादी हमले, ट्रेनों में यात्रियों की दुर्दशा, नीट घोटाला, नीट पीजी का पेपर रद्द, यूजीसी नेट का पेपर लीक, दूध, दाल, गैस, टोल और महंगे, आग से धधकते जंगल, जल संकट और हीट वेव में इंतजाम न होने से मौतें हुई हैं।’
उन्होंने आगे लिखा कि ‘बैकफुट पर नरेंद्र मोदी बस अपनी सरकार बचाने में व्यस्त हैं। नरेंद्र मोदी जी और उनकी सरकार का संविधान पर आक्रमण हमारे लिए स्वीकार्य नहीं है और ये हम किसी हाल में होने नहीं देंगे। इंडिया का मज़बूत विपक्ष अपना दबाव जारी रखेगा, लोगों की आवाज़ उठाएगा और प्रधानमंत्री को जवाबदेही से बच कर निकलने नहीं देगा।’
इंडिया गठबंधन के सांसदों ने 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के दौरान संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया है। इंडिया गठबंधन के सांसद संविधान की कॉपी लेकर संसद पहुंचे। वहीं केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा है कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है और पीएम मोदी संविधान नहीं बदलेंगे।