आरएसएस सदस्य शांतनु सिंह ने भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय पर लगाया महिलाओं से यौन उत्पीडन का आरोप, अमित मालवीय ने दर्ज करवाया मानहानि का मुकदमा, कांग्रेस हुई हमलावर
प्रमोद कुमार
डेस्क: अमित मालवीय पर महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न करने का संगीन इल्जाम लगा है। हैरानी की बात ये है कि इस इल्जाम का पहला छींटा कहीं और से नहीं खुद पश्चिम बंगाल में भाजपा के एक पदाधिकारी के नजदीकी रिश्तेदार और आरएसएस के सदस्य ने लगाया है। इसी बीच खबर सामने आई कि अमित मालवीय ने आरएसएस के शांतनु सिन्हा के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करवा दिया है और 10 करोड़ रुपये का मुआवजा मांगा है।
संघ परिवार के नेता शांतनु सिन्हा के आरोप से न सिर्फ़ भाजपा के दिल्ली दफ्तर बल्कि पश्चिम बंगाल समेत पूरे देश में भूचाल आ गया है। शान्तनु सिन्हा का कहना है कि बंगाल के नेताओं में होड़ लगी हुई है और ऐसे में नेता किसी भी हद तक जाने को तैयार हो जाते हैं। अमित मालवीय पर अपत्तिजनक हरकतों का इल्जाम लगाने वाले शान्तनु सिन्हा पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता राहुल सिन्हा के भाई हैं। शान्तनु सिन्हा एबीवीपी के सदस्य रह चुके हैं और वर्तमान में हिंदू संघ के प्रमुख हैं।
ये इल्जाम जैसे ही सामने आया कांग्रेस पार्टी अमित मालवीय को लेकर हमलावर हो गई। कांग्रेस ने बाकायदा प्रेस कांन्फ्रेंस कर मांग की है कि इस मामले की जल्द से जल्द जांच कराई जाए और दूध का दूध और पानी का पानी किया जाए। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि आरएसएस सदस्य शांतनु सिन्हा नाम के एक शख्स ने अमित मालवीय पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। शांतनु के मुताबिक, अमित महिलाओं को फाइव स्टार होटल ले जाते हैं और मनमानी करते हैं।
इल्जाम तो यहां तक लगा है कि अमित मालवीय ने पश्चिम बंगाल के BJP ऑफिस में भी महिलाओं का यौन शोषण किया है। बताया जा रहा है कि शांतनु बंगाल में भाजपा के पदाधिकारी राहुल सिन्हा के रिश्तेदार हैं। सुप्रिया श्रीनेत ने आगे कहा- “हम भाजपा से बंगाल में महिलाओं के लिए न्याय की मांग करते हैं; चाहे वह हाथरस हो, लखीमपुर हो, हमारे सबसे सम्मानित एथलीट हों, या बिलकिस बानो हों, प्रधानमंत्री ने लगातार ऐसे अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण दिया है। अब समय आ गया है कि आप महिलाओं के साथ खड़े हों। आप भारत की बेटी के साथ खड़े हों और जब तक आप उनकी दुर्दशा का जवाब नहीं देते, तब तक आपको सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है।”
Today we seek the immediate removal of Amit Malviya from his position. It is an extremely influential position. It is a position of power and there can be no independent probe or justice unless or until he does not get removed from the position.
He cannot continue in that… pic.twitter.com/n9RQXWVbcb
— Congress (@INCIndia) June 10, 2024
कांग्रेस ने BJP के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने एक RSS कार्यकर्ता का हवाला देते हुए मालवीय के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि एक आरएसएस कार्यकर्ता ने मालवीय पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, “बीजेपी नेता राहुल सिन्हा के संबंधी RSS सदस्य शांतनु सिन्हा ने कहा है कि बीजेपी IT सेल के प्रमुख अमित मालवीय घिनौनी हरकतों में लिप्त हैं। उनके खिलाफ महिलाओं से यौन शोषण का इल्जाम लगा है।”
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया ने कहा कि हम केवल यही चाहते हैं कि महिलाओं को इंसाफ मिले। हकीकत यह है कि पीएम मोदी के शपथ ग्रहण के 24 घंटे से भी कम समय में बीजेपी के एक बहुत ही प्रमुख पदाधिकारी, इनके आईटी सेल के प्रमुख, के खिलाफ यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। सुप्रिया ने कहा कि हम अमित मालवीय को उनके पद से बिना देरी किए फौरन हटाने की मांग करते हैं। वो बेहद असरदार पद पर हैं। यह बहुत ताकतवार पद है और उनके पद पर बने रहते कोई स्वतंत्र जांच नहीं हो सकती। जब तक उन्हें उनके पद से नहीं हटाया जाता, न्याय नहीं हो सकता।’