बोले आरएसएस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इन्द्रेश कुमार ‘इंडिया गठबंधन राम विरोधी है तो भाजपा अहंकारी है, उसके अहंकार ने उसे 241 पर रोक दिया’
मो0 कुमेल
डेस्क: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य इंद्रेश कुमार ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को अहंकारी बताया। साथ ही उन्होंने इंडिया गठबंधन को राम विरोधी कहा। जयपुर के पास कनोता में गुरुवार को ‘रामरथ अयोध्या यात्रा दर्शन पूजन समारोह’ में उन्होंने यह वक्तव्य दिया।
उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘2024 में राम राज्य का विधान देखिये। जिनमें राम की भक्ति थी और धीरे धीरे अहंकार आ गया, उन्हें 241 सीटों पर रोक दिया। हालांकि पार्टी को सबसे बड़ी पार्टी घोषित कर दिया। जिसने राम का विरोध किया, उनमें किसी को भी शक्ति नहीं दी, सबको मिलाकर भी नंबर एक नहीं नंबर दो पर खड़े कर दिए। जिनकी भगवान पर आस्था नहीं थी उन्हें 234 पर रोक दिया। अनास्था का यही दंड है कि तुम सफ़ल नहीं हो सकते।’
उन्होंने कहा, ‘भगवान राम भेदभाव नहीं करते और दंड नहीं देते। राम किसी को नहीं रुलाते। राम सबको न्याय देते हैं। भगवान राम सदैव न्यायप्रिय थे और रहेंगे।’ 2024 लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली भाजपा को पूर्ण बहुमत नहीं मिल सका। हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन ने एक बार फ़िर सरकार बनाई है।
इससे पहले आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने चुनाव नतीजों पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि जो मर्यादा का पालन करते हुए काम करता है। गर्व करता है लेकिन अहंकार नहीं करता वही सही अर्थों में सेवक कहलाने का अधिकारी है। समझा जाता है कि उन्होंने बीजेपी के कथित अहंकार को लेकर ये बात कही थी।