बोले तेजस्वी यादव ‘नीतीश कुमार अगर किंग मेकर है तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलवाये और देश भर में जातिगत जनगणना करवाए’
फारुख हुसैन
डेस्क: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि अगर लोकसभा चुनाव के नतीजों में नीतीश कुमार ‘किंगमेकर’ हैं, तो उन्हें बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलवाना चाहिए और पूरे देश में जातीय जनगणना करवानी चाहिए। लोकसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी अकेले बहुमत हासिल नहीं कर सकी लेकिन नीतीश कुमार की जेडीयू और चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी के सहयोग से एनडीए बहुमत का आंकड़ा पार कर गई।
ऐसे में नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू के रुख पर सियासत तेज़ हो गई है। तेजस्वी यादव ने कहा, ‘नंबर हैं एनडीए के पास। लेकिन हम चाहेंगे कि जो सरकार बने वो बिहार पर विशेष ध्यान दे। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दे।’ तेजस्वी यादव इंडिया गठबंधन के बैठक में शामिल होने के पहले मीडिया से बात करते हुवे उक्त वक्तव्य दिया। इंडिया गठबंधन के सरकार बनाने की कोशिश करने के सवाल पर राष्ट्रीय लोकदल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि देखते जाइए क्या-क्या होता है।
#WATCH | Delhi: When asked if INDIA alliance will try to have their govt at the Centre, RJD's Tejashwi Yadav says, "Have some patience. Wait & watch."
As photos of Bihar CM Nitish Kumar & him travelling on the same flight to Delhi go viral, he says, "We greeted each other. Baaki… pic.twitter.com/3JqKE7Eaes
— ANI (@ANI) June 5, 2024
नीतीश कुमार के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा, ‘विशेष राज्य का दर्जा और जातीय जनगणना हमारी पुरानी मांग रही है, जिसका समर्थन नीतीश कुमार जी ने भी किया है। उनके पास एक अच्छा मौका है, अगर वो किंगमेकर के रूप में हैं तो कम से कम इतना तो करना चाहिए कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलवाएं और पूरे देश में जाति जनगणना करवाएं। उनके पास ये सुनहरा मौका है। पहली बार नरेंद्र मोदी जी का जादू ख़त्म हो चुका है। वह बहुमत से काफ़ी दूर हैं। अब बिना दो बड़े सहयोगियों के सरकार चल नहीं सकती है।’
इस साल की शुरुआत में नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन से अलग होकर एनडीए गठबंधन का हिस्सा बने। 18वें लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद नीतीश कुमार की जेडीयू किंग मेकर बनकर उभरी है। जेडीयू ने बिहार में 12 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की है। नीतीश कुमार ने लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। तेजस्वी यादव इंडिया गठबंधन की बैठक में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली आए हैं।
तेजस्वी यादव जिस फ्लाइट के दिल्ली आए हैं, उसमें बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी थे। नीतीश कुमार हालांकि एनडीए की बैठक में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली आए हैं। दिल्ली पहुंचने के बाद तेजस्वी यादव ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ‘थोड़ा धैर्य रखने की जरूरत है। देखते जाइए क्या-क्या होता है।’ नीतीश कुमार से फ्लाइट में क्या बात हुई इस सवाल का जवाब देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, ‘हम ने एक-दूसरे को नमस्कार कहा। आगे क्या होता है ये देखते रहिए।’