जेपी नड्डा और यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के मुलाकात के बाद जारी हुआ अटकलों का दौर, सियासी सरगर्मी हुई तेज़
ईदुल अमीन
डेस्क: उत्तर प्रदेश के उप- मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मुलाक़ात के बाद अटकलों का बाज़ार गर्म है। दोनों नेताओं की मुलाक़ात मंगलवार को हुई थी। इससे पहले रविवार को लखनऊ में बीजेपी की राज्य कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए मौर्य ने कहा था कि संगठन, सरकार से बड़ा होता है।
मौर्य के इस बयान को कई लोग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ख़िलाफ़ टिप्पणी के तौर पर भी देखते हैं। लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में बीजेपी के ख़राब प्रदर्शन के बाद इसकी ज़िम्मेदारी को लेकर लगातार ख़बरें सामने आ रही हैं। कुछ लोग इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ इशारा करते हैं तो कुछ लोग राज्य में सीटों के बंटवारे को इसके लिए ज़िम्मेवार मानते हैं।
मंगलवार को नड्डा और मौर्य के बीच मुलाक़ात में क्या चर्चा हुई है, इसकी कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। यह मुलाक़ात केशव प्रसाद मौर्य के “संगठन हमेशा सरकार से बड़ा होता है” वाले बयान के बाद हुई। सीएम योगी आदित्यनाथ और केशव प्रसाद मौर्य के बीच अनबन की ख़बरें राज्य की सियासत में लगातार चर्चा का मुद्दा रही हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार निजी बातचीत में बीजेपी के कई नेता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काम करने के तरीके की आलोचना करते रहे हैं।