हाथरस कांड के सत्संग वाले बाबा ने पत्र जारी कर कहा अग्रिम कार्यवाही के लिए अधिकृत किया सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता, बोले एड0 एपी सिंह ‘भगदड़ असामाजिक तत्वों ने मचाई, जाँच करे सरकार’
आदिल अहमद
डेस्क: उत्तर प्रदेश के हाथरस ज़िले में आयोजित एक सत्संग में मची भगदड़ से अब तक 121 लोगों की मौत हो चुकी है। सत्संग के बाबा नारायण साकार हरि ने हादसे को लेकर एक पत्र जारी किया है। जिसमे उन्होंने मृतकों के लिए संवेदना और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना किया है।
अंग्रेजी में जारी पत्र में उन्होंने लिखा, ‘मारे गए लोगों के परिवार के प्रति मैं संवेदना प्रकट करता हूं और घायल लोगों के जल्द ठीक होने के लिए प्रभु से प्रार्थना करता हूं। मैंने सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता डॉ। एपी सिंह को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए अधिकृत किया है। मेरे जाने के बाद कुछ असामाजिक तत्वों ने भगदड़ मचाई, जिसके संबंध में कार्रवाई के लिए एपी सिंह को अधिकृत किया गया है।’
वकील एपी सिंह ने कहा, ‘जिस तरह से असामाजिक तत्वों ने सोची समझी साज़िश के तहत, नारायण साकार हरि के मंच से जाने के बाद एक साज़िश के तहत भगदड़ मचाई, उसकी जांच हो। हम सरकार का धन्यावाद कर रहे हैं कि वो अच्छी तरह से जांच कर रहे हैं।’
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘इस पूरी घटना के लिए ज़िम्मेदार लोगों की जवाबदेही तय करने की दिशा में आगे कार्रवाई की जाएगी। प्रारंभिक जांच के बाद कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाएगा। इसकी तह में जाना आवश्यक है, ताकि पता लगाया जा सके कि इसका ज़िम्मेदार कौन है।’ बाबा पर एफ़आईआर नहीं होने के सवाल पर सीएम ने कहा कि एफआईआर हुई है और इसका दायरा बढ़ाया जाएगा।