कांग्रेस के नेता पहुंचे बनारस कोठी, पीड़ितों को समर्थन देते हुवे कहा वरुणा किनारे कई बिल्डिंगों में भाजपा नेताओं का शेयर, सबको गिराए प्रशासन
ईदुल अमीन
वाराणसी: वाराणसी में तोड़े जा रहे बनारस कोठी होटल के ओनर को अब कांग्रेस का समर्थन मिला है। होटल मालिक और परिवार से मिलकर ढांढ़स बंधाया और कहा कि पूरी कांग्रेस कमेटी उनके साथ खड़ी है। आरोप लगाते हुए कि कहा कि वरुणा नदी के किनारे कई बिल्डिंग में BJP नेताओं के शेयर हैं। सभी अवैध बिल्डिंगों को प्रशासन गिरवाए। नहीं तो समाज में ये मैसेज जाएगा कि सरकार, सिर्फ माइनॉरिटी कम्युनिटी को ही परेशान कर रही है।
कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा कि पीड़ितों से मुलाकात कर उन्हें लड़ाई जारी रखने की बात कही। भरपूर साथ देने का भरोसा भी दिलाया। कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपनी हार का बदला माइनॉरिटी कमेटी और INDIA एलायंस के सहयोगियों से ले रही है। ये भी कहा कि चुनाव के बाद सरकार आते ही गठबंधन के समर्थकों से चुन-चुन कर बदला लिया जा रहा है।
कांग्रेस के नेता राघवेंद्र चौबे ने कहा कि इसी होटल के बगल में BJP नेताओं के द्वारा अवैध तरह से कई निर्माण कराए गए हैं। उस पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है। ? यदि प्रशासल के अंदर शुचिता है तो उसे भी ध्वस्त करना चाहिए। नहीं तो, यही माना जाएगा कि माइनॉरिटी कम्युनिटी के लोगों को परेशान किया जा रहा है। इस होटल का निर्माण 2002 में हुआ था, जबकि, प्रशासन ने उस इलाके को 2014 में ग्रीन जोन में डाल दिया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सरकार द्वारा तानाशाही रवैया अपनाते हुए बिल्डिंग जमींदोज की जा रही है। कांग्रेस की संवेदना पूरी तरह से पीड़ित लोगों के साथ हैं। उनकी हर लड़ाई में हम सबकी भागीदारी रहेगी।